logo

ट्रेंडिंग:

वंदे भारत ट्रेन से धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे PBKS और DC के खिलाड़ी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंची गई है। प्लेयर्स समेत सभी सहयोगी स्टाफ को धर्मशाला से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Shreya Iyer

नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते श्रेयस अय्यर। (Photo Credit: PTI)

धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुरुवार (8 मई) को खेला जा रहा आईपीएल 2025 का मुकाबला सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद BCCI ने आनन-फानन में यह फैसला लिया था। अब धर्मशाला से PBKS और DC के प्लेयर्स समेत मैच अधिकारियों और ब्रॉडकास्ट से जुड़े लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 

 

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन लगभग 300 लोगों को लेकर शुक्रवार की रात नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंची। BCCI ने इतने बड़े दल को छोटे वाहनों से धर्मशाला से होशियारपुर के रास्ते जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचाया, उसके बाद सभी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर नई दिल्ली पहुंचे। IPL और BCCI ने स्पेशल ट्रेन मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद कहा।

 

कुलदीप यादव ने भी सराहा 

 

IPL के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेन से खिलाड़ियों के यात्रा का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव बता रहे हैं कि बीसीसीआई ने सब कुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया। कुलदीप ने कहा कि टीम मेंबर्स, स्टाफ, कॉमेंटेटर्स, मैच अधिकारी और क्रू मेंबर्स थे। इतने बड़े दल को जिस तरह से मैनेज किया गया वह बहुत अच्छा था। वीडियो में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्को यानसन और DC के फाफ डुप्लेसी भी नजर आ रहे हैं। वहीं कॉमेंटेटर्स अंजुम चोपड़ा और ग्रीम स्वॉन भी दिखे।

 

यह भी पढ़ें: PSL 2025 स्थगित, UAE ने दिया भारत का साथ; फिर पिटा पाकिस्तान

 

 

आईपीएल 2025 को फिलहाल रोका गया

 

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव को देखते हुए आईपीएल 2025 को रोक दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद फैसला होगा कि आईपीएल 2025 के मुकाबले कब खेले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के फैंस हुए गिरफ्तार, वजह हैरान कर देगी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap