आईपीएल 2025 में रविवार (20 अप्रैल) को डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत हो रही है। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने RCB के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने एक समय 114 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि वे 150 के नीचे सिमट जाएंगे लेकिन शशांक सिंह और मार्को यानसन ने सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी कर उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी PBKS की पारी
प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने 42 रन की साझेदारी की। प्रियांश 15 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रुणाल पंड्या ने पवेलियन भेजा। पावरप्ले की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन रहा। इसके बाद उन्होंने लगातार 3 ओवर में 3 विकेट गंवाए। प्रभसिमरन (33) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: 'IPL में एक 8वीं क्लास का बच्चा' वैभव को लेकर क्या बोल गए सुंदर पिचाई
फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर 10 गेंद में 6 रन ही बना पाए। आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें चलता किया। पंजाब किंग्स इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि नेहाल वढेरा (6) रन आउट हो गए। सुयश शर्मा ने 14वें ओवर में PBKS को 2 बड़े झटके दिए। उन्होंने जोश इंग्लिस (29) और मार्कस स्टोइनिस (1) को आउट कर मेजबान टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
डेथ ओवर्स में एक ही बाउंड्री लगा पाई PBKS
शशांक सिंह और मार्को यानसन ने अंत तक बल्लेबाजी की लेकिन वे डेथ ओवर्स में तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहे। मार्को यानसन ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा। पंजाब किंग्स की यह 16वें ओवर के बाद पहली बाउंड्री रही। शशांक सिंह 33 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वह अपनी पारी में एक ही चौका लगा पाए। यानसन ने 20 गेंद में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। आरसीबी की ओर से क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। लियम लिविंगस्टोन की जगह पर खेल रहे रोमारियो शेफर्ड को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: RR ने फिर गंवाई जीती हुई बाजी, आवेश खान ने LSG को दिलाई जीत