logo

ट्रेंडिंग:

हिसाब बराबर! कोहली के रिकॉर्ड अर्धशतक की मदद से RCB ने PBKS को दी मात

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में घुसकर हराया था। RCB ने एक दिन के बाद ही हिसाब बराबर करते हुए PBKS को उसके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से पटखनी दे दी।

Virat Kohli IPL 2025

पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने घर से बाहर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। रविवार (20 अप्रैल) को दोपहर के मुकाबले में विराट कोहली के नाबाद 73 रन की पारी की मदद से आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को उसके होम ग्राउंड पर आसानी से हरा दिया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए PBKS ने 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे आरसीबी ने 3 खोकर 18.5 ओवर में ही चेज कर लिया। इसी के साथ आरसीबी ने एक दिन पहले PBKS से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।

 

कोहली का रिकॉर्ड अर्धशतक

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहले ही ओवर में झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर फिल सॉल्ट (1) को नहीं चलने दिया। अर्शदीप ने पिछले मुकाबले में भी सॉल्ट को आउट किया था। 6 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नंबर 3 पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंद में 174.28 के स्ट्राइक रेट से 61 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पडिक्कल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई। उनके जाने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और आरसीबी को आराम से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जितेश शर्मा के बल्ले से विनिंग सिक्स आया।

 

यह भी पढ़ें: 'IPL में एक 8वीं क्लास का बच्चा' वैभव को लेकर क्या बोल गए सुंदर पिचाई

 

 

कोहली ने 43 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके साथ उन्होंने आईपीएल में एक नया कीर्तिमान दिया। कोहली इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 67वीं बार 50 का आंकड़ा पार किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 66 फिफ्टी प्लस स्कोर (62 अर्धशतक, 4 शतक) बनाए थे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी वॉर्नर के करीब पहुंच गए हैं। कोहली उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 3 कदम दूर हैं।

 

गेंदबाजों ने रखी आरसीबी की जीत की नींव

 

पंजाब किंग्स ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी। प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने 42 रन की ओपनिंग साझेदारी की। मगर यह जोड़ी टूटते ही PBKS की पारी बिखर गई। टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। आरसीबी के गेंदबाजों ने एक समय पंजाब किंग्स का स्कोर 114/6 कर दिया था। इसके बाद शशांक सिंह और मार्को यानसन ने छठे विकेट के लिए नाबाद 43 रन की साझेदारी कर PBKS को ढेर होने से बचा लिया। हालांकि वे आरसीबी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे। शशांक ने 33 गेंद में नाबाद 31 रन की धीमी पारी खेली। आरसीबी ने आखिरी 4 ओवर में सिर्फ एक बाउंड्री दिए, जिससे उन्हें बड़ा लक्ष्य चेज नहीं करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: लोकल लीग से निकलकर IPL 2025 में चमक बिखेर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap