logo

ट्रेंडिंग:

RCB को फाइनल में पहुंचाएंगे कोहली-सॉल्ट? PBKS का प्लान समझिए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी ओपनिंग जोड़ी पर काफी निर्भर रही है। क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स के ये दो गेंदबाज उनके लिए बड़ा खतरा हैं।

Phil Salt Virat Kohli

फिल सॉल्ट और विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले आज (29) से शुरू हो रहे हैं। क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भिड़ने वाली है। दोनों टीमों की टक्कर शाम 7:30 बजे से मुल्लांपुर में होगी। इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा वह क्वालिफायर 2 खेलेगी।  

 

PBKS 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। उसने 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था। दूसरी ओर RCB ने हालिया वर्षों में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई है लेकिन वह खिताबी मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई है। उसने आखिरी बार फाइनल 2016 में खेला था। इन दोनों टीमों के पास अब खिताबी सूखा खत्म करने का सुनहरा अवसर है।

 

यह भी पढ़ें: 10 सीजन फ्लॉप, फिर कैसे नंबर 1 बनी PBKS? ये हैं 5 कारण

 

कोहली-सॉल्ट फिर लगाएंगे RCB की नैया पार?

 

विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने RCB को लगभग हर मैच में जबरदस्त शुरुआत दिलाई है। उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण ही संघर्ष कर रहे मिडिल ऑर्डर पर उतना दबाव नहीं आय है। कोहली-सॉल्ट ने 11 पारियों में 176 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बटोरे हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं। हालांकि इस अहम मुकाबले में उन्हें अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ से बचकर रहना होगा।

 

अर्शदीप बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने कोहली को 9 आईपीएल पारियों में 2 बार आउट किया है। हालांकि दोनों के बीच भिड़ंत के दौरान कोहली ने अर्शदीप के खिलाफ 182.35 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए हैं। कोहली के सामने भले ही अर्शदीप थोड़े महंगे रहे हैं लेकिन अनैकप्ड लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने इस दिग्गज बल्लेबाज को न सिर्फ खामोश रखा है बल्कि 2 बार पवेलियन भी भेजा है। आईपीएल में कोहली और बराड़ का 7 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान कोहली 110 के स्ट्राइक रेट से 74 रन ही बना पाए हैं। 

 

अर्शदीप के कहर से बच पाएंगे सॉल्ट?

 

अर्शदीप और फिल सॉल्ट की भिड़ंत दिलचस्प होगी। अब तक अर्शदीप ने सॉल्ट की एक नहीं चलने दी है। उन्होंने हर दूसरी टी20 पारी में इस आक्रामक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। अर्शदीप और सॉल्ट 8 टी20 मैचों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें अर्शदीप ने 4 बार सॉल्ट का विकेट चटकाया है। वहीं सॉल्ट उनके खिलाफ महज 78.12 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं। हरप्रीत बराड़ की बात करें तो उन्होंने 3 आईपीएल पारियों में सॉल्ट को एक बार आउट किया है।

 

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ का शेड्यूल तय, 'करो या मरो' वाले मैच में भिड़ेंगी ये दो टीमें

 

PBKS का क्या होगा गेम प्लान?

 

कोहली और फिल सॉल्ट अगर अर्शदीप के शुरुआती ओवरों में आउट नहीं होते हैं तो PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर हरप्रीत बराड़ को दूसरे छोर से लगातार अटैक पर लगा सकते हैं। अर्शदीप को डेथ ओवर्स के लिए बचाकर रखना भी जरूरी है। देखना होगा कि मार्को यानसन की गैरमौजूदगी में श्रेयस किसे उतारते हैं। यानसन WTC की तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीका लौट गए हैं।  

 

युजवेंद्र चहल अगर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहते हैं तो PBKS के लिए बड़ी राहत होगी। चहल कलाई में चोट के कारण पिछले दो मैच से बाहर हैं। हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई है कि चहल प्लेऑफ में खेल सकते हैं। अगर वह आज RCB के खिलाफ उतरते हैं तो उनके मिडिल ऑर्डर में सेंध लगा सकते हैं। चहल ने आईपीएल में मयंक अग्रवाल को 6 बार आउट किया है, जबकि जितेश शर्मा को उन्होंने 3 बार पवेलियन की राह दिखाई है। रजत पाटीदार का भी उन्होंने दो बार शिकार किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap