राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2025 में बेखौफ होकर खेल रही पंजाब किंग्स (PBKS) की रफ्तार पर रोक लगा दी है। शनिवार (6 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए सीजन के 18वें मैच में RR ने PBKS को 50 रन से करारी शिकस्त दी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स 155 रन तक ही पहुंच सकी। लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स की यह पहली हार है। दूसरी तरफ पहले दो मैचों में हार झेलने के बाद RR ने लय पकड़ ली है। टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।
जोफ्रा आर्चर ने PBKS को दहलाया
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में 2 बड़े झटके दिए। आर्चर ने पहली गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे प्रियांश आर्या को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कड़ाकेदार चौके के साथ खाता खोला। श्रेयस ने चौथी गेंद पर भी चौका जड़ा लेकिन आर्चर ने आखिरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर PBKS की गाड़ी ट्रैक पर चढ़ने से पहले ही उतार दी।
पहले तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले संजू सैमसन ने आज RR की कमान संभाल रहे थे और उन्होंने चौथे ओवर में ही संदीप शर्मा को गेंद थमा दी। संदीप ने अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए मार्कस स्टोइनिस (1) को चलता किया। राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर कुमार कार्तिकेय ने अपना इम्पैक्ट छोड़ते हुए प्रभसिमरन सिंह (17) को वनिंदु हसरंगा के हाथों लपकवाकर PBKS का स्कोर 43/4 कर दिया। यहां से नेहाल वढेरा (62) और ग्लेन मैक्सवेल (30) ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी कर उम्मीदें जगाईं लेकिन महीश थीक्षणा और हसरंगा ने लगातार गेंदों पर दोनों को पवेलियन भेज PBKS को बड़ी हार की तरफ धकेल दिया।
शशांक सिंह आज कोई कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 13 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। संदीप शर्मा और थीक्षणा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं हसरंगा और कार्तिकेय को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: 'अफगानी दर्शकों ने गाली दी', खुशदिल की लड़ाई पर PCB ने दी सफाई
यह भी पढ़ें: CSK ने लगाई हार की हैट्रिक, DC ने चेपॉक में 25 रन से धोया
यशस्वी जायसवाल का गरजा बल्ला
पहले तीन मैचों में सस्ते में आउट हुए यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सैमसन (30) के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। रियान पराग ने शुरू में समय लिया और फिर अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पराग 25 गेंद में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद लौटे। शिमरॉन हेटमायर (20) और ध्रुव जुरेल (13) ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे राजस्थान रॉयल्स 200 के पार पहुंच सका। PBKS की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।