दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से रौंद दिया है। गुरुवार (10 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल की नाबाद 93 रन की बदौलत डीसी ने 164 रन का टारगेट 13 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। आरसीबी की अपने घर में यह लगातार दूसरी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का चौका लगा दिया है।
शुरुआत में लड़खड़ा गई थी DC
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल 30 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। डुप्लेसी (2) के रूप में यश दयाल ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने लगातार ओवरों में फ्रेजर-मैकगर्क और पोरेल को विकेट के पीछे लपकवाया। नंबर 4 पर उतरे राहुल ने यहां से कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि उनकी साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं हो पाई।
आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने अक्षर (15) को आउट कर डीसी को 58 के स्कोर पर चौथा झटका दे दिया। इस समय आरसीबी मुकाबले पर अपनी पकड़ बना चुकी थी। राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पहले डीसी को मुसीबत से बाहर निकाला और फिर मौका मिलने के बाद हाथ खोले। इस बीच राहुल ने 37 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 15वें ओवर में जोश हेजलवुड को 22 रन ठोक मैच को रुख मोड़ दिया। राहुल और स्टब्स ने आरसीबी के गेंदबाजों की चौतरफा धुनाई करते हुए 17.5 ओवर में ही डीसी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
राहुल ने 53 गेंद में नाबाद 93 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले, जिसमें विनिंग सिक्स भी शामिल रहा। स्टब्स ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 23 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 111 रन की अटूट साझेदारी हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
यह भी पढ़ें: धोनी फिर बने CSK के कप्तान, ऋतुराज IPL 2025 से हुए बाहर
तूफानी शुरुआत के बाद बिखरी आरसीबी की पारी
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने तूफानी शुरुआत की। विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने पहले 3 ओवर में 58 रन कूट दिए। सॉल्ट चौथे ओवर में कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंद में 37 रन बटोरे, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मुकेश कुमार ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में देवदत्त पडिक्कल (1) का विकेट झटका। मुकेश ने यह ओवर मेडन निकाला और आरसीबी की सरपट भाग रही पारी पर ब्रेक लगा दी।
विपराज निगम ने पावरप्ले खत्म होने के बाद अगले ही ओवर में विराट कोहली (22) का बड़ा विकेट चटकाया। डीसी के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मिडिल ओवरों में सिर्फ 4 बाउंड्री दी। इस फेज में उन्होंने 4 विकेट झटके। टिम डेविड ने आखिरी दो ओवर में बड़े शॉट खेलकर 36 रन बटोरे, जिससे आरसीबी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। 8वें नंबर पर उतरे टिम डेविड ने 20 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। हालांकि उनकी कोशिश बेकार चली गई।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया यह महारिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से विपराज निगम और कुलदीप यादव ने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में सिर्फ 35 रन खर्चे और आपस में 4 विकेट बांटे। मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक-एक सफलता मिली। मिचेल स्टार्क ने 3 ओवर में 35 रन दिए। उन्होंने आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर में 30 रन खर्चे थे। अक्षर पटेल महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए।