इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी। यह मुकाबला 24 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। RCB 8 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इतने ही मैचों में 2 ही जीत हासिल कर पाई है। RR लगातार 4 मैच हाकर बेंगलुरु पहुंची है।
घर में RCB को पहली जीत की तलाश
आरसीबी को इस सीजन 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ये सभी हार उन्हें अपने घर में झेलनी पड़ी है। मौजूदा सीजन में आरसीबी ने घर के बाहर एक भी मैच नहीं गंवाए हैं लेकन वे अपने घरेलू मैदान पर नहीं जीत पा रहे हैं, जो उनके लिए चिंता का विषय है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आरसीबी के बल्लेबाजों को रास नहीं आ रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 14-14 ओवर के मैच में आरसीबी 50 के नीचे सिमटती दिख रही थी। टिम डेविड ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़कर उनकी लाज बचाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR का नाम, हंगामे की पूरी कहानी
RR को हर हाल में जीतना जरूरी
राजस्थान रॉयल्स को पिछले 2 मैचों में करीबी हार मिली है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वे आखिरी ओवर में 9 रन नहीं चेज कर पाए। संजू सैमसन की चोट के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आरसीबी के खिलाफ सैमसन मैदान पर उतरेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। देखना दिलचस्प होगा कि रियान पराग की कप्तानी में टीम आरसीबी की चुनौती से कैसे निपटती है।
यह भी पढ़ें: नहीं मिली पूरी सैलरी, जेसन गिलेस्पी ने खोली कंगाल PCB की पोल
RCB vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 33
- RCB जीती - 16
- RR जीती - 14
- बेनतीजा - 3
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा/रसिख सलाम डार
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर - कुमार कार्तिकेय/युद्धवीर सिंह/शुभम दुबे