आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित है। भारत-पाकिस्तान के सैन्य के टकराव के कारण BCCI को अचानक टूर्नामेंट रोकना पड़ा था। 9 मई को आईपीएल 2025 के स्थगित होने के ऐलान के बाद से ही विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ अपने घर लौटने लगे थे। पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग भी अपने घर का रुख करने वाले थे लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर सुनते ही वह प्लेन से उतर गए। पोंटिंग ने अपने साथ 4 अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी भारत में ही रोक लिया।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पंजाब किंग्स के CEO सतीश मेनन के हवाले से रिपोर्ट किया है कि 10 मई को जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ, अपने घर लौटने के लिए तैयार पोंटिंग तुरंत प्लेन से उतर गए और दिल्ली में ही रुकने का फैसला किया। सतीश मेनन ने पीटीआई से कहा, 'यह पोंटिंग के व्यक्तित्व दर्शाता है। केवल वही ऐसा कर सकते थे। उन्होंने स्वेच्छा से रुकने का ही फैसला नहीं किया बल्कि उन विदेशी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया जो अपने घर के लिए रवाना हो चुके थे।'
यह भी पढ़ें: IPL पर बड़ा अपडेट, BCCI आज कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान
भारत-पाक तनाव देख टेंशन में थे विदेशी खिलाड़ी
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को खेला जा रहा मुकाबला सुरक्षा कारणों के चलते रद्द हो गया था। पाकिस्तान की ओर से भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू होने के कारण यह मुकाबला बीच में ही रोका गया और फिर बीसीसीआई ने इसे तुरंत रद्द करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया। ट्रेन से दिल्ली पहुंचने वाले पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों में मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट (सभी ऑस्ट्रेलिया) शामिल थे।
पंजाब किंग्स टीम के एक सूत्र ने कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों को इस तरह (युद्ध जैसी) की स्थिति की आदत नहीं है। इसलिए उनका टेंशन में आना स्वाभाविक था। मार्कस स्टोइनिस के साथ वे सभी जल्द से जल्द निकलना चाहते थे लेकिन पोंटिंग ने उन्हें सीजफायर के बाद यहीं रुकने के लिए मना लिया, जो शानदार है।'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब नहीं लौटेगा क्रिकेट? दौरा करने से कतराया बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन ही भारत से जाने वाले इकलौते ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI में शामिल थे। हालांकि वह थोड़ी ही दूरी पर दुबई में हैं। आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने की जल्द ही घोषणा होने वाली है। पंजाब किंग्स अच्छी स्थिति में है क्योंकि उसके अधिकांश स्टार भारतीय और विदेशी खिलाड़ी पहले से ही देश में हैं।