logo

ट्रेंडिंग:

बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया, पांड्या ने झटके चार विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी की, जिसके दम पर आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 209 रन पर समेट दिया।

royal challengers

आरसीबी। Photo Credit (@RCBTweets)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने इस सत्र की तीसरी जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए।  

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 209 रन बना सकी। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 29 बॉल पर 56 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 15 बॉल पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन पंड्या मुंबई को मैच नहीं जिता सके। सूर्यकुमार यादव 26 बॉल पर 28 रन ही बना सके।

 

कुणाल पांड्या ने 4 विकेट झटके

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी की, जिसके दम पर आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 209 रन पर समेट दिया। कुणाल पांड्या ने अपनी टीम के लिए 4 विकेट झटके। इसके अलावा यश दयाल और जोश हेजलवुड ने आरसीबी के लिए दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। 

 

 

विराट कोहली ने ठोंके 67 रन 

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 42 गेंदो पर 67 रन और रजत पाटीदार ने 32 गेंदो पर 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 19 गेंदो पर 40 रन बनाए। 

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

 

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap