इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 28 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत होनी है। यह 'रॉयल' मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज (13 अप्रैल) दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घर में इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी। उन्होंने अपने शुरुआती होम मैच गुवाहाटी में खेले थे।
RR ने अब तक 5 मैचों में दो जीत दर्ज की है। वे पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं। उन्हें पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों 58 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर आरसीबी भी अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। आरसीबी 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ पांचवें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा PBKS का घमंड, SRH की ऐतिहासिक जीत
कोहली को फिर आउट करेंगे संदीप शर्मा?
RR बनाम RCB मुकाबले में विराट कोहली और संदीप शर्मा की भिड़ंत देखना मजेदार होगा। संदीप आईपीएल में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने आरसीबी स्टार को 16 पारियों में 7 बार पवेलियन भेजा है। वहीं कोहली ने संदीप के खिलाफ 74 गेंद में 140.54 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन, किस पर भारी पड़ता है।
हसरंगा चयन के लिए उपलब्ध
वनिंदु हसरंगा RCB के खिलाफ चयने के लिए उपलब्ध होंगे। RR के कप्तान संजू सैमसन ने यह जानकारी दी है। हसरंगा पिछले दिनों निजी कारणों के चलते श्रीलंका लौट गए थे। इसलिए वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल पाए। अब वह वापस स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं। आरसीबी अपनी प्लेइंग-XI में एक बदलाव के साथ उतर सकती है। अब तक कुछ खास नहीं कर सके लियम लिविंगस्टोन की जगह जैकब बेथेल को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: आतिशी शतक ठोकने के बाद अभिषेक ने निकाली पर्ची, उसमें लिखा क्या था?
RR vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले: 32
- RCB जीती: 15
- RR जीती: 14
- बेनतीजा: 3
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
आरसीबी - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन/जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश
हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा/स्वप्निल सिंह/रसिख सलाम डार
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, महीश थीक्षणा, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर - तुषार देशपांडे/युद्धवीर सिंह/शुभम दुबे