logo

ट्रेंडिंग:

DC के लिए गलती की गुंजाइश नहीं, SRH से हारी तो प्लेऑफ की राह होगी कठिन

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से उतरेगी।

Delhi Capitals IPL 2025

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी। (Photo Credit: IPL/X)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला आज (सोमवार) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट SRH 10 में से 7 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर SRH को जीत नहीं मिलती है, तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।

 

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 मैच जीतकर आईपीएल 2025 का धांसू आगाज किया था लेकिन इसके बाद से उसके प्रदर्शन में गिरावट आई है। DC पिछले 6 में से 2 ही जीत पाई है, जिसमें उसे एक जीत सुपर ओवर में मिली है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। 

 

DC के पास 12 पॉइंट्स हैं। वह SRH के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी। अगर DC हार जाती है, तो उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी क्योंकि उसे अगले 3 मैचों में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। ये तीनों टीमें फिलहाल टॉप-4 में हैं और इस सीजन उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

 

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में 12 साल बाद जीती PBKS, LSG ने लगाई हार की हैट्रिक

 

प्लेइंग-XI में बदलाव करेगी DC?

 

दुश्मंता चमीरा ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 ओवर में 46 रन लुटा दिए थे। उनकी जगह टी नटराजन की दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-XI में एंट्री हो सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 विकेट झटकने के बाद मुकेश कुमार भी काफी महंगे साबित हुए हैं। कप्तान अक्षर पटेल को चमीरा और मुकेश में से किसी एक को बाहर बैठाकर नटराजन को मौका देने के लिए साहसिक फैसला लेना होगा। 

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में उड़ाए 6 छक्के

 

SRH vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड:

 

मैच खेले - 25

 

SRH जीती - 13

 

DC जीती - 12

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी/सिमरजीत सिंह

 

इम्पैक्ट प्लयेर - जीशान अंसारी

 

दिल्ली कैपिटल्स - फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार/टी नटराजन

 

इम्पैक्ट प्लेयर - आशुतोष शर्मा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap