सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन ठोक दिए। आईपीएल इतिहास में किसी टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। इस मामले में पहले नंबर हैदराबाद ही है। उसने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद की टीम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 1 रन से चूक गई।
आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। आईपीएल में यह पांचवां सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर रहा। अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। उनके जाने के बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन की आतिशी साझेदारी की। तुषार देशपांडे ने हेड को आउट कर राजस्थान को थोड़ी राहत दिलाई। हेड ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई और जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने नीतीश कुमार रेड्डी (15 गेंद में 30 रन) और हेनरिक क्लासेन (14 गेंद में 34 रन) के साथ मिलकर हैदराबाद को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। किशन ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ा। 20वें ओवर में उन्हें सिर्फ 2 गेंदों के लिए स्ट्राइक मिला। किशन ने पारी की अंतिम गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: चेन्नई या मुंबई, एल क्लासिको में कौन मारेगा बाजी?
हैदराबाद ने अपनी पारी में कुल 46 चौके-छक्के लगाए। आईपीएल में इससे पहले किसी भी टीम ने एक पारी में इतनी बाउंड्री नहीं लगाई थी। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 34 चौके लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। हैदराबाद ने इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सरे के खिलाफ एक टी20 मैच में 33 चौके जड़े थे।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने KKR को धोया, RCB का विजयी आगाज
हैदराबाद ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस स्कोर बनाने वाली टीम
- सनराइजर्स हैदराबाद - 4 बार
- सरे - 3 बार
- टीम इंडिया - 3 बार
IPL में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स, 14.1 ओवर (2016)
- सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, 14.1 ओवर (आज)
- सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, 14.4 ओवर (2024)
- सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, 14.5 ओवर (2024)