IPL 2025: हैदराबाद की धमाकेदार जीत, राजस्थान को 44 रन से हराया
IPL 2025 का दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। ईशान किशन के शतक की मदद से हैदराबाद ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान ने घुटने टेक दिए।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हैदराबाद के खिलाड़ी। (Photo Credit: IPL/X)
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की है। हैदराबाद ने रविवार (23 मार्च) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर ट्रेविस हेड की फिफ्टी और ईशान किशन के अर्धशतक की मदद से हैदराबाद ने 286 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान ने अच्छी फाइट दिखाई लेकिन वे 242 रन तक ही पहुंच सके। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
लाइव अपडेट यहां जानें
Live Updates
March 23, 19:33
हैदराबाद ने 44 रन से दर्ज की जीत
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 का विजयी आगाज किया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया है। 287 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी।
March 23, 19:14
हैदराबाद बड़ी जीत के करीब
3 गेंद के अंदर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की बची-खुची उम्मीदें खत्म हो गईं। शुभम दुबे और शिमरॉन हेटमायर ने 22 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली है लेकिन अब मैच में बस औपचारिकताएं ही बची हैं। राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंद में 70 रन चाहिए, जो नामुमकिन की तरह है।
March 23, 18:52
सैमसन-जुरेल ने संभाला मोर्चा
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को मुकाबले में बनाए रखा है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 151/3 है। उन्हें जीत के लिए 42 गेंद में 136 रन की जरूरत है। सैमसन 33 गेंद में 59 और जुरेल 31 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं।
March 23, 17:57
राजस्थान की खराब शुरुआत
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के बड़े विकेट गंवा दिए हैं। सिमरजीत सिंह ने 3 गेंदों के भीतर इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। संजू सैमसन और नीतीश राणा की जोड़ी क्रीज पर है।
March 23, 17:28
हैदराबाद ने खड़ा किया आईपीएल इतिहास का दूसा सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना दिए हैं। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद की टीम अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक रन से चूक गई। ऑरेंज ऑर्मी ने पिछले सीजन आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे।
ईशान किशन 47 गेंद में 106 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए। महीश थीक्षणा और संदीप शर्मा ने भी 50 रन से ज्यादा खर्चे।
March 23, 17:24
ईशान किशन ने 45 गेंद में जड़ा शतक
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए सनसनीखेज शतक जड़ दिया है। किशन ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 45 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। आईपीएल में यह उनका पहला शतक है। हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 273 रन है।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙢𝙖𝙞𝙙𝙚𝙣 #TATAIPL 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A special first for Ishan Kishan as he brought up his 💯 off just 45 balls 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51 pic.twitter.com/8n92H58XbK
March 23, 16:48
300 रन का आंकड़ा छुएगी हैदराबाद?
सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवर में 196 रन बना लिए हैं। 6 ओवर का खेल बाकी है। क्या वे 300 रन का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बन पाएंगे? ईशान किशन 31 गेंद में 70 और नीतीश कुमार रेड्डी 14 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
𝙄𝙎𝙃𝘼𝙉 𝙊𝙉 𝘼 𝙈𝙄𝙎𝙎𝙄𝙊𝙉! 🚀#IshanKishan scores a brilliant 50 for SRH in his first match of IPL 2025, setting the tone for the team! 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 23, 2025
Is 300 possible today? 🤔
Watch LIVE action: https://t.co/AS2kwWg8tW#IPLonJioStar 👉 SRH 🆚 RR, LIVE NOW on Star Sports 2 &… pic.twitter.com/WQPkDupgOl
March 23, 16:31
हैदराबाद को लगा दूसरा झटका
ट्रेविस 31 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा। 9.3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 130/2 है। नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर आए हैं।
March 23, 15:59
हैदराबाद ने पावरप्ले में बनाए 94 रन
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबद की रन गति पर कोई असर नहीं पड़ा है। ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पावरप्ले की समाप्ति तक स्कोर 94 रन पहुंचा दिया है। हेड 18 गेंद में 46 रन पर हैं। किशन 9 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
March 23, 15:49
अभिषेक शर्मा आउट
महीश थीक्षणा ने हैदराबाद को पहला झटका दे दिया है। इस श्रीलंका स्पिनर ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को यशस्वी जायसवाल के हाथों लपकवा दिया है। अभिषेक 11 गेंद में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 45/1 हो गया है। ट्रेविस का का साथ देने ईशान किशन आए हैं।
March 23, 15:30
हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
सनराइजर्स की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है। अभिषेक शर्मा स्ट्राइक ले रहे हैं। ट्रेविस हेड दूसरे छोर पर खड़े हैं। फजलहक फारूकी पहला ओवर लेकर आए हैं।
March 23, 15:10
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर्स - सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जाम्पा और वियान मुल्डर
राजस्थान - यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर्स - संजू सैमसन, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय
March 23, 15:09
हैदराबाद की पहले बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है।
🚨 𝐓𝐨𝐬𝐬 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Rajasthan Royals have won the toss and elected to bowl first against Sunrisers Hyderabad at the Rajiv Gandhi International Stadium.#TATAIPL | #SRHvRR | @SunRisers | @rajasthanroyals pic.twitter.com/No3UrY6FA4
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap