इंडियन प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच चुकी है। जयपुर की यह फ्रेंचाइजी हमेशा से युवा प्रतिभाओं को निखारने और स्मार्ट क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है। IPL 2026 सीजन के लिए रॉयल्स ने बड़ा रीसेट किया है। लंबे समय के कप्तान संजू सैमसन को CSK के साथ ट्रेड कर रवींद्र जडेजा और सैम करन जैसे दो दमदार ऑलराउंडर हासिल किए। जडेजा की घर वापसी खास है, क्योंकि उन्होंने RR से ही IPL करियर शुरू किया था और अब अनुभव के साथ टीम को मजबूती देंगे।
युवा कोर को बरकरार रखते हुए यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और वैभव सूर्यवंशी जैसे टैलेंट पर भरोसा जताया गया है। शिमरॉन हेटमायर की विस्फोटक बल्लेबाजी, जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और सैम करन की ऑलराउंड क्षमता से टीम बैलेंस्ड नजर आ रही है। फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ में खरीदकर स्पिन डिपार्टमेंट को और मजबूत किया, जो जडेजा के साथ मिडिल ओवर्स में कहर बरपाएंगे।
यह भी पढ़ेंः IPL 2026 ऑक्शन के बाद कैसी दिख रही है चेन्नई सुपर किंग्स? पूरी लिस्ट देखिए
16.05 करोड़ के पर्स के साथ नौ स्लॉट भरने उतरी RR अब एक संतुलित स्क्वॉड के साथ मैदान पर उतरेगी। युवा जोश और अनुभवी धुरंधरों के मिश्रण के साथ राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर ट्रॉफी की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
रवि बिश्नोई, रवि सिंह, सुशांत मिश्रा, यश राज पुंजा, विग्नेश पुथुर
रीटेन किए गए खिलाड़ी
ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा (टी), जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नंद्रे बर्गर, रवींद्र जड़ेजा (टी), रियान पराग, सैम कुरेन (टी), संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, युद्धवीर चरक
ट्रेड किए गए खिलाड़ी
रवींद्र जडेजा, सैम करन, डेनोवन फरे