इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए।
मुंबई की शुरुआत धीमी रही और टीम रन बनाने के लिए शुरू से ही संघर्ष करती दिखी। टीम ने जल्दी ही 26 रन बनाकर रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा के रूप में दो विकेट खो दिए।
यह भी पढ़ें: IPL से बाहर हुई तीन टीमें, अब इन 7 टीमों के बीच होगी प्लेऑफ की रेस
जैक और सूर्यकुमार ने मुंबई की पारी को संभाला
इसके बाद खेलने आए विल जैक और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की पारी को संभाला। टीम के लिए विल जैक ने 35 बॉल पर 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 24 बॉल पर 35 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद खेलने के लिए आए तिलक वर्मा 7 और हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर सस्ते में ही परेवलियन लौट गए।
कॉर्बिन बॉश की महत्वपूर्ण पारी
नमन धीर ने 7 जबकि दीपक चाहर 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, कॉर्बिन बॉश आखिरी ओवरों में मुंबई इंडियंस के लिए लकी साबित हुए। बॉश 21 बॉल पर टीम के लिए 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गुजरात के बॉलरों ने कसी हुई गेंदबाजी की। साईं किशोर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, सिराज, अरशद खान, राशिद खान और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ा खेल, मैच बेनतीजा, SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर
मुंबई की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा