logo

ट्रेंडिंग:

IPL: 20 लाख वालों को मिलेंगे 14 करोड़, इन खिलाड़ियों की किस्मत पलट गई

IPL 2025 से पहले कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत पलट गई है। अभी तक 20 से 50 लाख रुपये में खेलते आ रहे कई खिलाड़ियों को अब 10 से 15 करोड़ रुपये मिलेंगे।

players retained for high price

महंगी कीमत पर रिटेन गए युवा खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी टीमों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें रिटेन किया गया है। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें पहले तो बेस प्राइस में खरीदा गया था लेकिन अब उन्हें रिटेन करने के लिए ये फ्रेंचाइजी 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। यानी कई खिलाड़ी अब ऐसे भी हैं जिन्हें पिछले साल की तुलना में 50 गुना ज्यादा पैसे दिए जाएंगे। इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह जैसे धुआंधार बल्लेबाज से लेकर स्पीड किंग कहे जाने वाले मयंक यादव तक शामिल हैं।

 

नियमों के मुताबिक, सभी टीमों को 31 अक्तूबर तक उन खिलाड़ियों की लिस्ट देनी थी जिसके तहत सभी ने खिलाड़ियो के नाम जारी कर दिए हैं। 10 टीमें कुल मिलाकर 60 खिलाड़ी रिटेन कर सकती थीं लेकिन सिर्फ 46 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स सिर्फ दो ही टीमें ऐसी हैं जिन्होंने पूरे 6 खिलाड़ी रिटेन किए हैं।

परफॉर्मेंस का बड़ा इनाम

 

केकेआर के रिंकू सिंह पिछले दो साल में अपनी शानदार बैटिंग के लिए मशहूर हुए हैं। अभी तक सिर्फ 55 लाख रुपये में केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह को KKR ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इससे पहले वह सिर्फ 20 लाख रुपये में खेलते थे।

 

इसी तरह राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खेलने वाले ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ रुपये में, RCB ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वह भी इससे पहले 20 लाख रुपये में ही खेलते आ रहे थे। अब तक 20 लाख रुपये में खेलते आ रहे शशांक सिंह (PBKS) को 5.5 करोड़ रुपये में, नितीश रेड्डी (SRK) को 6 करोड़ रुपये में और साई सुदर्शन (GT) को 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 50 लाख रुपये में खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

Related Topic:#IPL#Cricket

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap