logo

ईशा गुहा ने बुमराह से मांगी माफी, नस्लीय टिप्पणी पर मचा था बवाल

इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी। बवाल मचने के बाद ईशा गुहा ने बुमराह से माफी मांगी।

Isa Guha Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह और ईशा गुहा। (फोटो - BCCI/X, Isa Guha/Instagram)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (रविवार) जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को अकेले निपटाया। इस दौरान उनकी तारीफ करते हुए इंग्लैंड की महिला कॉमेंटेटेर ईशा गुहा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। ईशा गुहा ने लाइव कॉमेंट्री में बुमराह के लिए 'प्राइमेट' शब्द का इस्तेमाल किया। प्राइमेट का एक अर्थ 'बंदर' होता है।

 

दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और फॉक्स स्पोर्टस के कॉमेंटेटर ब्रेट ली बुमराह की बॉलिंग लेकर बात कर रहे थे। तब जवाब में ईशा ने कहा था - 'वह MVP (सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी) हैं। मोस्ट वैल्यूएलब प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह।' सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस टिप्पणी की तुलना 2008 के 'मंकी गेट' कांड से करने लगे। ईशा गुहा को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और इंग्लैंड की इस पूर्व क्रिकेटर ने गाबा में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले माफी मांग ली।

 

ईशा गुहा ने मांगी माफी 

 

उन्होंने फॉक्स क्रिकेट के कवरेज पर कहा, 'कल कॉमेंट्री के दौरान मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है। मैं किसी भी तरह की हुई गलती के लिए माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है, तो मैंने अपने लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं। अगर आप मेरी पूरी बातों को सुनें तो मेरा आशय भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक की प्रशंसा करना था। मैं उनकी बहुत प्रशंसा करती हूं।'

 

ईशा गुहा ने आगे कहा, 'मैं समानता की समर्थक हूं और ऐसी इंसान हूं जिसने अपना पूरा करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचने में बिताया है। मैं उनकी उपलब्धि की महानता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मैंने गलत शब्द चुन लिया। इसके लिए मैं खेद व्यक्त करती हूं। साउथ एशियन मूल के होने के नाते मुझे उम्मीद है कि लोग समझ सकेंगे कि इसमें कोई अन्य इरादा या दुर्भावना नहीं था। मुझे उम्मीद है कि इससे अब तक चले बेहतरीन टेस्ट मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'

 

 

रवि शास्त्री ने ईशा गुहा को बहादुर महिला कहा

 

इस दौरान ईशा गुहा के साथ बैठे रवि शास्त्री ने उन्हें बहादुर महिला बताया। शास्त्री बोलो, 'लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। लोगों को गलतियां करने का हक है क्योंकि हम सभी इंसान हैं। जब आपके हाथ में माइक होता है तो कभी-कभी ऐसा हो जाता है।' 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap