logo

ट्रेंडिंग:

टी20I में 7 रन पर ऑलआउट हुई आइवरी कोस्ट की टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Lowest T20I Score: टी20 इंटरनेशनल मैच में नाइजीरिया के खिलाफ आइवरी कोस्ट की टीम 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए महज 7 रन पर ही ढेर हो गई।

Lowest T20I Score, Ivory Coast vs Nigeria, 7 All Out, Ivory Coast Team

नाइजीरिया की टीम ने आइवरी कोस्ट का यह बुरा हाल किया। (फोटो - नाइजीरिया क्रिकेट)

इंटरनेशनल मैच में 7 रन पर पूरी टीम ऑलआउट... सुनने में ये थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह अनचाहा कारनामा आइवरी कोस्ट की टीम ने किया है। लागोस में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप-सी मैच में रविवार (24 नवंबर) को 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाया। उनके नाम मेंस टी20I इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ढेर होने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

 

मेंस टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार कोई टीम सिंगल डिजिट स्कोर पर ऑलआउट हुई है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर 10 रन था। इस स्कोर पर दो टीमें सिमटी हैं। इसी साल सितंबर में मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट हुई थी, वहीं फरवरी 2023 में आइल ऑफ मैन (Isle of Man) की टीम स्पेन के विरुद्ध इसी स्कोर पर ढेर हुई थी।

टी20I में सबसे कम स्कोर

 

  1. 7 रन - आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
  2. 10 रन - मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024)
  3. 10 रन - आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023)
  4. 12 रन - मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024)
  5. 17 रन - मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)

आइवरी कोस्ट को मिली तीसरी सबसे बड़ी हार

 

आइवरी कोस्ट को नाइजीरिया के खिलाफ इस मुकाबले में 264 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मेंस टी20I में किसी टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी हार है। पिछले महीने गाम्बिया को जिम्बाब्वे ने 290 रन से हराया था, जो इस फॉर्मेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का शर्मनाक रिकॉर्ड है। सितंबर 2023 में हांगझोऊ एशियन गेम्स में मंगोलिया की टीम नेपाल के खिलाफ 273 रन से हारी थी।

टी20I में रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार

  1. 290 रन - गाम्बिया बनाम जिम्बाब्वे (अक्टूबर, 2024)
  2. 273 रन - मंगोलिया बनाम नेपाल (सितंबर, 2023)
  3. 264 रन, आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap