logo

PKL 11: रेड मशीन अर्जुन के तूफान में उड़ी बेंगलुरु बुल्स

अर्जुन देशवाल ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 17 प्वाइंट हासिल किए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ रेड के दौरान अर्जुन देशवाल। (फोटो - PKL)

रेड मशीन के नाम से मशहूर अर्जुन देशवाल (17) के एक और शानदार प्रदर्शन के बूते जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। मंगलवार, 17 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 118वें मैच में जयपुर ने 35-26 के अंतर से जीत दर्ज की। 

 

जयपुर ने जीत की हैट्रिक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दो स्थान की छलांग लगाई। उसे 20 मैचो में 11वीं जीत मिली है। इस सीजन में 200 रेड प्वाइंट्स पूरे करने वाले अर्जुन के अलावा अंकुश ने डिफेंस में चार और रौनक ने तीन अंक लिए। बेंगलुरु के लिए अजिंक्य ने सात, परदीप और डिफेंडर अरुल ने पांच-पांच अंक लिए। बेंगलुरु ने 30 मिनट तक जयपुर को अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद उसने हथियार डाल दिए।

 

पूरे मैच में छाए रहे अर्जुन देशवाल


परदीप ने पहली ही रेड में बेंगलुरु को सफलता दिलाई तो अर्जुन ने लगातार तीन अंक ले जयपुर को 3-1 की लीड दिला दी। हालांकि अजिंक्य ने अगली रेड पर अर्जुन का शिकार कर लिया और फिर परदीप ने अंकुश को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया। नीरज ने हालांकि अगली रेड पर अर्जुन को रिवाइव कराया और फिर रेजा ने परदीप को लपक स्कोर 5-3 कर दिया।

 

अर्जुन ने आते ही लकी को बाहर कर लीड दोगुनी कर दी। इसके बाद जयपुर ने 8-4 के स्कोर पर बेंगलुरु को सुपर टैकल सिचुएशन डाल दिया लेकिन अजिंक्य ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 6-8 कर दिया। 10 मिनट बाद जयपुर 9-6 से आगे थी। ब्रेक के बाद बेंगलुरु ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 8-9 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने डू और डाई रेड पर अंक बटोरे।

 

इस बीच सुपर सब सुशील ने रेजा को आउट कर स्कोर 10-10 कर दिया। दोनों टीमें डू और डाई पर खेल रही थीं। इसके बाद सोमवीर, अर्जुन और अंकुश ने जयपुर को लगातार चार अंक दिलाते हुए हाफटाइम से ठीक पहले बेंगलुरु को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर 15-11 की लीड ले ली लेकिन अरुल ने नीरज को सुपर टैकल कर स्कोर 13-15 कर दिया। 

 

कड़ी टक्कर देने के बाद बेंगलुरु बुल्स ने डाले हथियार

 

इसके बाद अजिंक्य और अरुल की बदौलत बेंगलुरु ने न सिर्फ ऑलआउट टाला बल्कि स्कोर 29वें मिनट तक 17-17 की बराबरी पर ला दी। अंकुश ने हालांकि 30वें मिनट में परदीप को आउट कर जयपुर को 18-17 की लीड दिला दी और फिर ब्रेक के बाद अर्जुन ने सुपर रेड के साथ फासला पांच का कर दिया। इसी के साथ अर्जुन ने सुपर-10 भी पूरा किया।

 

जयपुर ने फिर पंकज को लपक ऑलआउट लेकर 24-18 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद भी जयपुर ने दबाव बनाए रखा और जल्द ही 29-19 की लीड ले ली। इस बीच परदीप ने मल्टी प्वाइंटर के साथ इस सीजन में 100 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। अर्जुन ने मल्टी प्वाइंटर के साथ इसका जवाब दिया और लीड 11 की कर दी लेकिन अगली रेड पर वह सुपर टैकल हो गए।

 

सुपर टैकल के साथ स्कोर 23-33 हो गया था लेकिन अब सिर्फ 1.50 मिनट बचे थे। अंतिम सेकेंड में एक सुपर टैकल ने हालांकि बेंगलुरु के हार के अंतर को जरूर कम किया। उसे 20 मैचों में 17वीं हार मिली।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap