घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। मध्यप्रदेश में जन्मे जलज सक्सेना ने केरल के लिए खेलते हुए अपनी ऑफ स्पिन की जादू से बिहार के खिलाफ एक ही दिन में दो बार 5 विकेट हॉल लिए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत केरल ने बिहार को शुक्रवार (31 जनवरी) के दिन दो बार ऑलआउट किया और पारी और 169 रन के अंतर से जीत दर्ज कर नॉकआउट का टिकट कटा लिया।
जलज सक्सेना ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
केरल और बिहार के बीच यह रणजी मैच तिरुवनंतपुरम में 30 जनवरी से शुरू हुआ। सलमान निजार के 150 रन की मदद से केरल ने अपनी पहली पारी में 351 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में उतरी बिहार की टीम महज 64 रन पर ढेर हो गई। जलज सक्सेना ने 7.1 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। जलज ने 19वीं रणजी टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ पंजा खोलने का रिकॉर्ड अब इस 38 साल के खिलाड़ी के नाम हो गया है।
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
- जलज सक्सेना - 19 टीम
- पंकज सिंह - 18 टीम
- सुनील जोशी - 16 टीम
- विनय कुमार - 16 टीम
- शाहबाज नदीम - 16 टीम
- आदित्य सरवटे - 16 टीम
बिहार के खिलाफ मचाया कोहराम
केरल को पहली पारी के आधार पर 287 रन की विशाल बढ़त मिली और उसने बिहार को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। बिहार की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही। जलज सक्सेना की फिरकी के सामने उनके बल्लेबाजों फिर घुटने टेक दिए। बिहार की टीम 118 रन सिमट गई। जलज सक्सेना ने 34 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 32वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। जलज रणजी इतिहास में सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने वाले एक्टिव प्लेयर हैं। बिहार के खिलाफ जीत के साथ केरल ने 5 सीजन में पहली बार रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में क्वालिफाई किया है।
यह भी पढ़ें: कभी था धोनी के जैसा टिकट कलेक्टर, अब विराट कोहली का उड़ाया स्टंप
इस रणजी सीजन की शुरुआत में जलज सक्सेना ने टूर्नामेंट में 6,000 रन और 400 विकेट का डबल पूरा किया था। यह उपलब्धि हासिल करने वाले जलज एकमात्र अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर हैं।