भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। यह पुरस्कार पाने वाले वह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले यह पुरस्कार राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को मिल चुका है।
यह पुरस्कार किसी खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। यह काफी बड़ी उपलब्धि है। इस पुरस्कार की रेस में बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक भी शामिल थे।
इससे पहले उन्हें आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी चुना गया था।
छुआ 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा
बुमराह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, टेस्ट रैंकिंग में मौजूदा नंबर 1 गेंदबाज 200 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।
इस तेज गेंदबाज ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 900 अंकों का आंकड़ा भी पार कर लिया, तथा वर्ष का समापन रिकॉर्ड 907 अंकों के साथ किया जो इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है।
बुमराह ने कैरेबिया और अमेरिका में भारत की टी20 विश्व कप जीत में शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में उन्होंने 8.26 की औसत और सिर्फ 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए, जिससे वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।
बुमराह का शानदार टेस्ट फॉर्म
बुमराह ने सिर्फ़ 13 मैचों में 71 टेस्ट विकेट झटके, जो 2024 में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट हैं। एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में वह कपिल देव के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
बुमराह ने साल का अंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर भी किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 32 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने।
टी-20 में भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
बुमराह का इस साल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच में देखने को मिला। उनके 3-14 के स्पेल ने भारत को न्यूयॉर्क में कम स्कोर पर भी मैच जीतने में मदद की। इसके बाद उन्होंने चार ओवर में 2-18 के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ वापसी की, जिसमें रीजा हेंड्रिक्स और मार्को जेनसन के विकेट शामिल थे, जिसकी मदद से भारत ने बारबाडोस में टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कसी नकेल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पर्थ, ब्रिसबेन और मेलबर्न में पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा।
बुमराह की वजह से ही भारत को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बराबरी का मौका मिला था। हालांकि, उनकी चोट ने आखिरी टेस्ट और सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत का रास्ता साफ कर दिया।