भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं। बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया गया है लेकिन उनके पूरी तरह से फिट होने की संभावना बेहद कम है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने बुमराह के बैकअप पर विचार करना शुरू कर दिया है।
बुमराह फिट होते हैं तो यह चमत्कार होगा
जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट का मुल्यांकन न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन शाउटन करने वाले हैं। उन्होंने ही 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद बुमराह की पीठ की सर्जरी की थी। शाउटन के साथ बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट्स शेयर की जाएगी। बीसीसीआई ने बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने का भी प्लान बनाया था लेकिन शाउटन के फीडबैक के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। इस बीच बोर्ड के एक सूत्र ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि बुमराह अगर समय पर फिट हो जाते हैं तो यह चमत्कार से कम नहीं होगा।
सूत्र ने अखबार से कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में शाउटन के संपर्क में है। बोर्ड ने बुमराह को न्यूजीलैंड भेजने की भी योजना बनाई थी लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। सेलेक्टर्स को पता है कि अगर बुमराह दिए गए समय सीमा में 100 फीसदी फिट हो जाते हैं तो यह एक चमत्कार होगा।' चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को फाइनल टीम सौंपने की डेडलाइन 11 फरवरी है।
यह भी पढ़ें: BPL में बगावत पर उतरे खिलाड़ी, सैलरी नहीं मिली तो खेलने से किया इनकार
सिराज कर सकते हैं रिप्लेस
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि बुमराह के नहीं फिट होने के सिनारियों में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं। सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अनुभव के चलते मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।