जो रूट ने सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी महीने के आखिर में 34 साल के होने जा रहे रूट टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने ये उपलब्धि इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। रविवार, 1 दिसंबर को उन्होंने रन चेज में 15 गेंद में नाबाद 23 रन बनाए और नया कीर्तिमान बना दिया।
सचिन समेत 3 दिग्गजों को पछाड़ा
क्राइस्टचर्च टेस्ट में कीवी टीम की दूसरी पारी 254 रन पर सिमटी। पहली पारी के आधार पर 151 रन की लीड होने के कारण इंग्लैंड को 104 रन का टारगेट का मिला, जिसे उसने सिर्फ 12.4 ओवर में ही चेज कर लिया। 55 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए रूट अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने अपनी छोटी सी पारी के दौरान 3 दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले चौथी पारी में रूट के नाम 1607 रन दर्ज थे। जैसे ही उन्होंने 5 रन बनाए ग्रीम स्मिथ और एलिस्टर कुक पीछे छूट गए। इसके बाद 19वां रन पूरा करते ही रूट ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड ध्वस्त कर दिया। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1625 रन बनाए थे। वहीं रूट के नाम अब 1630 रन हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज़्यादा रन
- 1630 रन – जो रूट
- 1625 रन – सचिन तेंदुलकर
- 1611 रन – एलिस्टर कुक
- 1611 रन – ग्रीम स्मिथ
- 1580 रन – शिवनारायण चंद्रपॉल
रूट के निशाने पर सचिन के 3 बड़े रिकॉर्ड
जो रूट एक के बाद एक सचिन तेंदुलकर के बड़े टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहे हैं। रूट अब तक 150 टेस्ट मैचों में 50.90 की औसत से 12777 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 दोहरा शतक, 35 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने के मामले में वह क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं। इस उम्र में भी जिस तेजी से वह रन बना रहे हैं, उससे सचिन के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (15921) और शतक (51) का रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है। इसके अलावा रूट सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में भी सचिन (200) को पछाड़ सकते हैं।