भारतीय महिला टीम खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार (18 जनवरी) को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम ने साउथ अफ्रीका पर 66-16 से जीत दर्ज की। खिताबी मुकाबले में अब भारतीय महिला टीम की टक्कर नेपाल से होगी।
भारत का अटैक और डिफेंस में शानदार प्रदर्शन
चैथरा बी ने 5 पॉइंट हासिल कर भारत को सेमीफाइनल में बेहतरीन शुरुआत दिलाई। टर्न 2 में रेशमा का जलवा रहा। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को कई बैचों में आउट किया और अहम पॉइंट जुटाए। इससे टीम ने 33-10 की लीड हासिल कर मुकाबले पर शिकंजा कस लिया।
वैष्णवी पवार, नसरीन शेख और भीलरदेवी ने टर्न 3 के अंतिम 5 मिनट में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उनके 5 पॉइंट की बदौलत भारत 38-16 से आगे हो गया और टर्न 4 से पहले एक कदम फाइनल में रख दिए। टर्न 4 में साउथ अफ्रीकी टीम का सबसे लंबा बैच सिर्फ 1 मिनट और 45 मिनट तक ही चला। भारत ने अटैक और डिफेंस में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया।
यह भी पढ़ें: महिला U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इतिहास रचने का मौका
खो-खो वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हो रहा है। भारतीय टीम रविवार को फाइनल में नेपाल की चुनौती ध्वस्त कर खिताब जीतना चाहेगी। नेपाल की महिला टीम युगांडा को 89-18 से हराकर फाइनल में पहुंची है।