logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया, क्विंटन डिकॉक ने ठोंके 97 रन

केकेआर के सामने राजस्थान टीम की हालत शुरू से ही पतली नजर आ रही थी। डिकॉक की शानदार 97 रनों की पारी की वजह से केकेआर ने आसान जीत दर्ज कर ली।

KKR vs rajasthan royals

केकेआर। Photo Credit- (@@KKRiders)

आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 152 रन बनाने थे, जिसे केकेआर ने 17.3 ओवरों में ही पूरा कर लिया। केकेआर की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने शानदार 97 रनों की नाबाद पारी खेली।

 

राजस्थान की ओर से ध्रुव जुरैल ने 33 और यशस्वी जायसवाल ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी में कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके। केकेआर के सामने राजस्थान टीम की हालत शुरू से ही पतली नजर आ रही थी। राजस्थान ने 16 ओवर में 112 रन ही बनाने थे। इसके बाद आखिरी के चार ओवरों में टीम ने 39 रन बनाए।

 

पिछला मैच हारी थी केकेआर

इसी के साथ में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता खोल लिया है। यह टीम का दूसरा ही मैच था। पहले मुकाबले में केकेआर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 7 विकेट से हार गई थी।

 

यह भी पढ़ें: Google के सीईओ सुंदर पिचाई क्यों जानना चाहते हैं IPL का ये रहस्य?

 

सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार

 

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की इस आईपीएल में यह लगातार दूसरी हार है। राजस्थान अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 44 रनों की हार गई थी। राजस्थान की कप्तानी रियान पराग के हाथों में है। पराग संजू सैमसन की जगह राजस्थान टीम की कमान तीन मैचों के लिए संभाल रहे हैं।

 

Related Topic:#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap