logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 205 रनों का टारगेट

20 ओवर में 9 विकेट खोकर केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 205 रनों का टारगेट दिया है।

Rinku Singh । Photo Credit: PTI

रिंकू सिंह बैटिंग करते हुए । Photo Credit: PTI

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खत्म हो चुका है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 204 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को 205 रनों का लक्ष्य दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया।

 

पारी के दौरान एक समय ऐसा लगा कि केकेआर इससे कहीं ज़्यादा स्कोर पार कर जाएंगे, लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ। यह उनके लिए अभी भी काफी खतरनाक स्कोर है क्योंकि केकेआर के पास भी अच्छे स्पिनर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल ने पारी की शुरुआत में कुछ रन देने के बाद अपने गेंदबाजी में बेहतरीन बदलाव किया जिसके बाद स्थिति थोड़ा सा संभल गई। 

 

टीम में कौन-कौन

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।

Related Topic:#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap