logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट, WCL लीग ने रद्द किया मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली लीजेंड्स चैंपियनशिप में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया है। अब यह मैच रद्द हो गया है।

India vs Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच WCL लीग ने रद्द किया है। (Photo Credit: WCL)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को रद्द कर दिया है। WCL ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है। WCL ने कहा कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के बाद प्रशसंकों को और खुश करने के इरादे से इस मैच की घोषणा की गई थी। WCL के इस फैसले से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इसे लेकर असहज हुए, अब यह मैच नहीं होगा, इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है। 

सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही मीडिया को बताया था कि वे इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। शिखर धवन ने कहा था, 'मैंने पहले ही कहा था कि देश मेरे लिए सर्वोपरि है। 11 मई को लिया गया मेरा फैसला आज भी वही है। मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है, और देश से बड़ा कुछ नहीं।'

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान मैच, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

भारतीय खिलाड़ियों ने वापस लिया था नाम  

हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच से नाम वापस ले लिया है। कई भारतीय खिलाड़ियों के हटने की वजह से भी लीग पर दबाव पड़ा। WCL एक निजी टूर्नामेंट है, जिसे BCCI नियंत्रित नहीं करता। पाकिस्तान चैंपियंस टीम की अगुवाई शाहिद अफरीदी कर रहे हैं।

साल की शुरुआत में शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद शिखर धवन और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हुई थी। अफरीदी की टिप्पणी की उनके पूर्व साथी दानिश कनेरिया ने भी निंदा की थी।

यह भी पढ़ें: तकनीक और स्टांस बदला, केएल राहुल ने यूं की इंग्लैंड दौरे की तैयारी

जिस कंपनी ने किया स्पॉन्सर, उसने भी नाम वापस लिया

'ईज माय ट्रिप' ने कहा, 'हम पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे या उसका प्रचार नहीं करेंगे। हम भारत चैंपियंस का पूरा समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि टीम ट्रॉफी जीतकर लाए। भारत हमेशा पहले रहेगा।'

 क्या है WCL मैच का शेड्यूल? 

WCL 2025 मैच, 18 जुलाई से 2 अगस्त तक बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीस्टर और लीड्स में होगा। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से मान्यता प्राप्त है। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इस टीम में हिस्सा ले रहे हैं।

 भारत और पाकिस्तान में तनाव किस बात का है?

भारत और पाकिस्तान के संबंध अब बेहद तल्ख हैं। 22 अप्रैल को 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत ने इसका आरोप पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों, जैसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा, पर लगाया। इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

पाकिस्तान ने इन हमलों को नागरिक क्षेत्रों पर हमला बताया और जवाबी कार्रवाई की, जिससे तनाव बढ़ा। दोनों देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गए। 11 मई को दोनों देशों की तरफ से संघर्ष विराम समझौते का ऐलान किया गया। तब से लेकर अब तक, दोनों देशों के बीच व्यापार बंद है। क्रिकेट खेले जाने का विरोध हो रहा था, भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया था। अब यह मैच ही रद्द कर दिया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap