logo

ट्रेंडिंग:

कैसा ओलंपिक मेडल दे दिया? 5 महीने में ही उतर गया रंग, समझें शिकायत

पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल का रंग महज 5 महीने में ही उतर गया। 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसको लेकर शिकायत की है जिसमें निशानेबाज मनु भाकर का नाम भी शामिल है।

paris olympics medals 2024 manu bhakar

मनु भाकर मेडल, Photo credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली निशानेबाज मनु भाकर के 2 पदक बदले जाएंगे। दरअसल, भाकर ने शिकायत की है कि उनके दोनों पदक खराब हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों पदक का रंग पूरी तरह से उतर गया है और उनकी स्थिति लंबे समय से ऐसी ही है। दरअसल, हाल के दिनों में दुनिया भर के कई एथलीटों ने सोशल मीडिया पर अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस मामले में कहा कि खराब पदकों को बदला जाएगा और दोबारा से ओरिजिनल पदक दिए जाएंगे। बता दें कि ओलंपिक पदक का वजन 18 ग्राम होता है। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति मोनाई डे पेरिस के साथ मिलकर काम कर रही है जिसके तहत आने वाले हफ्तों में सभी खराब पदकों को बदल दिया जाएगा।

 

ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली निशानेबाज

पेरिस 2024 के लिए 5,084 गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक लक्जरी आभूषण और घड़ी फर्म चौमेट द्वारा डिजाइन किए गए थे। भाकर ने10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 2 कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था।  वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली निशानेबाज हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'VIP कल्चर' पर BCCI सख्त, साथ नहीं जाएंगी खिलाड़ियों की पत्नियां

एफिल टावर के लोहे से बने हैं पदक

पेरिस ओलंपिक के मेडल ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे के टुकड़े से तैयार किए गए थे। रिपेयरिंग के दौरान लोहे के टुकड़ों को निकाला गया था। मेडल के ऊपरी भाग पर करीब 18 ग्राम लोहे से एक हेक्सागोन बनाया गया था। इसके अलावा मेडल के ऊपर लगने वाले रिबन पर भी विशेष ढंग से एफिल टावर की आकृति बनाई गई थी। 

Related Topic:#Sports News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap