अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल लियोनेल मेस्सी 14 साल बाद फिर से भारत में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। अगले साल अर्जेंटीना की टीम भारत में मैच खेलने आ रही है। भारतीय फुटबॉल प्रेमियों को यह खबर बहुत अच्छी लगने वाली है।
दरअसल, अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम 2025 को केरल में अतंरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए आएंगे। इसकी जानकारी केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने दी। बुधवार को वी. अब्दुरहीमान ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक अतंरराष्ट्रीय मैत्री मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी।
100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान
दरअसल, राज्य खेल मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा कि यह मैच राज्य सरकार की निगरानी में आयोजित किया जाएगा। मंत्री ने कहा, 'इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी।' उन्होंने ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी करने की केरल की क्षमता पर भी विश्वास व्यक्त किया। माना जा रहा है कि अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम को केरल लाने में लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।
अगले साल मैच कब?
केरल के खेल मंत्री ने बताया कि टीम डेढ़ महीने बाद केरल आएगी और आधिकारिक घोषणा करेगी। टीम एसोसिएशन की स्थापना के बाद मैच की तारीखों की घोषणा होगी। मंत्री ने यह भी बताया कि केरल में दो दोस्ताना मैच भी आयोजित किए जाएंगे।
कौन होगा अर्जेंटीना का विरोधी टीम?
अभी तक यह स्प्ष्ट नहीं हुआ है कि अर्जेंटीना के खिलाफ कौन सी टीम भिड़ेगी। बताया जा रहा है कि अर्जेंटीना फीफा री केवल 50 टीमों में से एक का सामना करेगी।
आखिरी बार कब आए थे भारत?
मेस्सी ने आखिरी बार भारत में 2011 में खेला था, जब अर्जेंटीना ने वेनेजुएला के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण मैच में हिस्सा लिया था। यह मैच गोल रहित ड्रॉ पर खत्म हुआ था। बता दें कि भारत में मेस्सी के बहुत फैंस हैं।