स्टार्क का 100वां टेस्ट, 9 पेसर कर चुके यह कारनामा, प्रदर्शन कैसा रहा?
मिचेल स्टार्क 100 टेस्ट खेलने वाले 10वें स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज बनेंगे। अपने 100वें टेस्ट में पेसर्स ने कैसा प्रदर्शन किया? देखिए आंकड़े।

मिचेल स्टार्क। (Photo Credit: Cricket Australia/X)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होना है। यह डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। स्थानीय समयानुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी। वहीं भारतीय समयानुसार, मैच 12 बजे रात से शुरू होगा।
यह मैच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए बेहद खास है। 35 साल के स्टार्क अपने 100वें टेस्ट में उतरने वाले हैं। वह ग्लैन मैक्ग्रा के बाद टेस्ट मैच का शतक पूरा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बनेंगे। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें स्पेशलिस्ट पेसर बनेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं अपने सौवें टेस्ट के स्पेशल मौके पर तेज गेंदबाजों ने कैसा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल? लॉर्ड्स में इतिहास रचने के करीब
कर्टनी वॉल्श बनाम इंग्लैंड (1998)
वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श ने अपना 100वां टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1998 में गुयाना में खेला था। उन्होंने पहली पारी में 27 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 15 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 242 रन से जीता था।
वसीम अकरम बनाम इंग्लैंड (2000)
पाकिस्तान के वसीम अकरम ने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ फैसलाबाद में अपना 100वां टेस्ट खेला था। उन्होंने दोनों पारियों में 35 ओवर डाले थे और उनके खाते में सिर्फ एक विकेट रहा था। यह मैच ड्रॉ पर छूटा था।
ग्लेम मैक्ग्रा बनाम भारत (2004)
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने साल 2004 में भारत के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट मैचों का शतक पूरा किया था। उन्होंने पहली पारी में 25 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 16 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट झटके थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर का विकेट शामिल था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 342 रन के बड़े अंतर से जीत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था।
चमिंडा वास बनाम इंग्लैंड (2007)
श्रीलंका के चमिंडा वास ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कैंडी में अपना 100वां टेस्ट खेला था। उन्होंने पहली पारी में 18.1 ओवर में 76 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में वास ने इंग्लैंड के टॉप-3 को पवेलियन भेज श्रीलंका की जीत पक्की कर दी थी। उन्होंने 17 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट झटके थे। श्रीलंका ने यह मैच 88 रन से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, गेंद बदले जाने पर हुआ बड़ा बवाल
मखाया एंटिनी बनाम इंग्लैंड (2009)
साउथ अफ्रीका के मखाया एंटिनी ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन में अपने टेस्ट मैचों का शतक पूरा किया था। उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर में 78 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में एंटिनी ने 18 ओवर डाले लेकिन खाली हाथ रहे। हालांकि मुकाबले के आखिरी ओवर में उन्होंने तूफानी गेंदबाजी की और इंग्लैंड के नंबर 11 बल्लेबाज को लगभग दो बार आउट कर दिया था लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया। इंग्लैंड यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।
जेम्स एंडरसन बनाम वेस्टइंडीज (2015)
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगुआ के विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेला था। उन्होंने दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए थे। यह मैच ड्रॉ पर छूटा। एंडरसन इसी मुकाबले में इयान बॉथम को पछाड़कर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत (2016)
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2016 में भारत के खिलाफ राजकोट में अपना 100वां टेस्ट खेला था। यह मुकाबला ब्रॉड के लिए यादगार नहीं रहा। उन्होंने पहली पारी में 29 ओवर गेंदबाजी की थी और वह सिर्फ गौतम गंभीर का ही विकेट ले सके थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड को ब्रॉड की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी और उनसे सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी करवाई गई। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
ईशांत शर्मा बनाम इंग्लैंड (2021)
भारत के ईशांत शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में अपना शतक पूरा किया था। पहली पारी के दौरान ईशांत को सिर्फ 5 ओवर डालने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लिश ओपनर डॉम सिबली का विकेट निकाला था। दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी की बारी ही नहीं आई। पूरे मैच में स्पिनर्स हावी रहे। भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था।
टिम साउदी बनाम ऑस्ट्रेलिया (2024)
न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में अपना 100वां टेस्ट खेला था। उन्होंने दोनों पारियों में 1-1 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम किया था। साउदी के लिए यह मैच भले ही गेंद से यादगार नहीं रहा लेकिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। इससे पहले सिर्फ बल्लेबाज ही यह कारनामा कर सके थे। साउदी ने विराट कोहली, रॉस टेलर और डेविड वॉर्नर के एलीट क्लब में जगह बनाई।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap