मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर अच्छी खबर आई है। शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम से दूर हैं। उन्होंने 2024 की शुरुआत में अपनी दाहिनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी। शमी ने एड़ी की चोट से उबरकर रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की थी। इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे। घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई जिस कारण वह चूक गए। अब शमी पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, घुटने में सूजन आने से शमी की गेंदबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा है और उनके घुटने में भी कोई परेशानी नहीं है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इस 34 साल के तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी होगी? इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए कुछ ही दिनों में भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। इंग्लैंड सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है।
एनसीए की मंजूरी का इंतजार
मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल स्टाफ उनकी चोट पर निगरानी रखेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे शमी जहां भी जा रहे हैं कम से कम एक फिजियो या ट्रेनर उनके साथ रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में एक फिजियो को शमी और हार्दिक पंड्या की देखरेख करते पाया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान भी शमी पर नजर बनाए रखने के लिए मेडिकल स्टाफ राजकोट में मौजूद थे। शमी की टीम इंडिया में वापसी के लिए एनसीए की हरी झंडी की जरूरत है।
प्री-क्वार्टर फाइनल में बंगाल के लिए उतरे शमी
विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में बंगाल का सामना हरियाणा से हो रहा है। बंगाल ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वडोदरा में खेले जा रहे इस मुकाबले में मोहम्मद शमी बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। इस मैच में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें हैं। मुकाबले में शमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने पहले 3 ओवर में 27 रन लुटा दिए। हालांकि शमी ने इसके बाद वापसी की और एक विकेट चटकाया। खबर लिखे जाने तक शमी का बॉलिंग फिगर 6-0-40-1 है।