logo

मोहम्मद शमी को फिर से लग गई चोट! जानिए वापसी हो पाएगी या नहीं

भारतीय टीम में वापसी की जुगत में लगे मोहम्मद शमी घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ बॉलिंग करते समय वह गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए।

Mohammed Shami Bowling

फाइल फोटो - मोहम्मद शमी (Credit - BCCI/X)

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। टखने की सर्जरी के बाद हाल ही में मैदान पर वापसी करने वाले शमी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन इंजरी है कि उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहा ये पेसर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने फॉलो-थ्रू में गिर गया।

 

जमीन पर लेटे हुए पीठ के निचले हिस्से को पकड़े हुए थे शमी

 

सैराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अपने स्पेल का आखिरी ओवर में शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए। ऐसा लगा कि गेंद उनके जूते पर लग गई थी। शमी असहज महसूस कर रहे थे। वहां मौजूद सभी लोगों की टेंशन उस समय बढ़ गई, जब शमी अपनी पीठ पकड़कर जमीन पर लेट गए। बीसीसीआई के मेडिकल पैन के हेड नितिन पटेल तुरंत शमी की जांच करने के लिए मैदान पर पहुंचे। नितिन पटेल विशेष रूप से शमी पर नजर रखने और उनके प्रोग्रेस को भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपडेट करने के लिए वहां मौजूद थे।

शमी की इंजरी अपडेट क्या है?

 

शमी ने इस मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। 189 रन को डिफेंड कर रही बंगाल की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान रजत पाटीदार और सुभ्रांशु सेनापति के अर्धशतकों की बदौलत मध्य प्रदेश ने 2 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। मैच के बाद बंगाल टीम के सपोर्ट स्टाफ ने ESPNcricinfo को बताया कि शमी बिल्कुल ठीक हैं।

 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी लगातार दूसरे मैच में खाली हाथ रहे। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। हैदराबाद के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इससे पहले शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ कुल 7 विकेट झटके थे। यह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद शमी का पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। वापसी के बाद से शमी पूरी तरह से लय में नहीं दिखे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही वह भारतीय टीम में शामिल किए जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap