भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। अजीत अगर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार को 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में मिल नहीं किया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। सिराज 2022 से भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं। उन्होंने 43 मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं। इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुने जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं।
क्यों नहीं चुने गए सिराज?
चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह तय नहीं है। बुमराह स्क्वॉड में तो हैं लेकिन उन्हें मैच फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। बुमराह के खेलने पर संशय के चलते ही सिराज को टीम में जगह बनाने से चूक गए। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उन्हें एक ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश थी जो पारी के सभी फेज में असरदार साबित हो सके। रोहित ने आगे कहा कि नई गेंद नहीं मिलने पर सिराज थोड़े बेअसर दिखते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलने वाला है, जहां स्पिनर को काफी मदद मिलती है। टीम इंडिया 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। सिराज को नई गेंद नहीं मिलने का सवाल तभी उठता जब तीन पेसर खेलते। दूसरी ओर बुमराह की अनुपस्थिति में रोहित ने कहा कि वह डेथ ओवर्स के लिए अर्शदीप को टीम में रखना चाहते थे। ऐसे में बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद सिराज को नहीं चुना गया। सिराज की तरह पहले भी आईसीसी टूर्नामेंट से ऐन वक्त पहले भारतीय टीम से खिलाड़ियों का पत्ता कटता रहा है। यहां कुछ खिलाड़ियों के उदाहरण हैं।
अक्षर पटेल
ऑलराउंडर अक्षर पटेल को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के प्रोविजनल स्क्वॉड में चुना गया था। हालांकि जब आईसीसी को फाइनल स्क्वॉड सौंपा गया तो उसमें अक्षर का नाम नहीं था। उनकी जगह आर अश्विन की एंट्री हुई थी।
युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2021 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। चहल के ऊपर राहुल चाहर को तरजीह दी गई। सेलेक्टर्स के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी।
अंबाती रायुडू
2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अंबाती रायुडू का टीम में चुना जाना तय था। हालांकि जब एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने रायुडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया था। रायुडू ने नंबर 4 पर खेलते शानदार प्रदरर्शन किया था। इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया।
रोहित शर्मा
भारत की 2011 वनडे वर्ल्ड कप टीम में विराट कोहली और आर अश्विन जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली थी। वहीं रोहित शर्मा नहीं चुने गए थे। रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि उनके लिए यह बहुत बड़ा झटका है।