खेल के दौरान कई बार खिलाड़ियों को इतनी गंभीर चोट लगती है कि उनकी जान भी चली जाती है। कुछ ऐसी ही चोट मॉरिस नॉरिस को लगी है। शुक्रवार (8 अगस्त) को मैच के दौरान वह बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी चोट कितनी गंभीर है यह अभी पता नहीं चल पाया है।
सिर में लगी है चोट
मॉरिस नॉरिस अमेरिका में होने वाली नेशन फुटबॉल लीग (NFL) की टीम डेट्रॉइट लायंस के खिलाड़ी हैं। वह अटलांटा फाल्कन्स के खिलाफ प्री-सीजन गेम में चोटिल हुए। मॉरिस ने अटलांटा फाल्कन्स के एक प्लेयर को टैकल करना चाहा लेकिन उनका सिर खिलाड़ी के घुटने से टकरा गया और वह मैदान पर ही गिर गए।
इसके बाद मेडिकल स्टाफ फौरन उनका पास पहुंचा। मॉरिस की चोट की गंभीरता को देखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर उन्हें चारों ओर से घेर लिया ताकि उन पर कैमरे और दर्शकों की नजरें नहीं पड़े। जानकारी के मुताबिक जब मॉरिस को एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया जा रहा था, तब उनकी आंखें फड़क रही थीं।
यह भी पढ़ें: जिसे शुभमन गिल ने किया इग्नोर, उसने DPL में मचाया कोहराम
टीम के कोच ने दिया यह अपडेट
डेट्रॉइट लायंस के कोच डैन कैंपबेल ने कहा है कि मॉरिस चोट के बाद बातचीत कर रहे हैं और उनमें कुछ मूवमेंट भी दिखा है। कोच ने कहा, 'हमें उसके बारे में कुछ पॉजिटीव जानकारी मिली है। मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा।' कैंपबेल ने मॉरिस की चोट के दौरान एकजुटता दिखाने के लिए अटलांटा फाल्कन्स की तारीफ की। उधर फाल्कन्स के कोच राहीन मॉरिस ने मॉरिस नॉरिस की चोट पर कहा कि हमें उनके परिवार के लिए दुआएं करनी होंगी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी