इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन रही है। 5 टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज भारत के ही हैं। कप्तान शुभमन गिल 743 रन के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने 532, जबकि ऋषभ पंत ने 479 रन जड़े। राहुल के लिए बतौर बल्लेबाज यह सीरीज समाप्त हो चुका है। वहीं पंत चोट के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे। राहुल-पंत के बाद रवींद्र जडेजा का नाम है। ऑलराउंडर जडेजा ने 463 रन बनाए हैं।
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान नाबाद अर्धशतक ठोक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें पायदान पर आ गए हैं। इस सीरीज में उनके रनों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई है। बल्लेबाजों के इस यादगार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में करीब 3500 रन बना दिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के 100 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़ी है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की कप्तानी में खेलेंगे मोहम्मद शमी, विराट को भी मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड होगा चकनाचूर
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन (1 अगस्त) का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन है। सीरीज में भारतीय टीम की यह आखिरी बल्लेबाजी पारी है। भारतीय टीम इस सीरीज में अब तक 3488 रन बना चुकी है, जो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। कंगारू टीम ने 1924/25 एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 3508 रन बनाए थे। गौर करने वाली बात है उस समय टेस्ट क्रिकेट में दिनों की संख्या निर्धारित नहीं थी।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिए महज 21 रन की जरूरत है। ओवल टेस्ट के तीसरे दिन (2 अगस्त) अगर कोई अनहोनी नहीं होती है तो टीम इंडिया आसानी से ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लिश टीम ने 1928/29 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3757 रन जड़े थे।
इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड से भारतीय टीम 269 रन पीछे है। ओवल की पिच को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि भारतीय टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाएगी। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में जब दिनों की संख्या तय नहीं थी, उस समय के बल्लेबाजी रिकॉर्ड के करीब पहुंचना भी भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें: पांचवें टेस्ट में गरमाया माहौल, अंपायर से भिड़े KL राहुल
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
- इंग्लैंड - 3757 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1928/29
- ऑस्ट्रेलिया - 3630 रन बनाम इंग्लैंड, 1924/25
- ऑस्ट्रेलिया - 3508 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1975/76
- भारत - 3488* रन बनाम इंग्लैंड, 2025
- ऑस्ट्रेलिया - 3475 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 1910/11
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया है नंबर-1
किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल टीम ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1989 एशेज में इंग्लैंड के घर में जाकर कुल 3877 रन बनाए थे। यह सीरीज 6 टेस्ट मैचों की थी। ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में 390 रन और जोड़ने होंगे।