logo

Most Test Runs in 2024: यशस्वी और रूट के बीच टक्कर, कौन जीतेगा बाजी?

साल 2024 टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल और जो रूट ने जमकर रन बरसाए हैं। इस कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दोनों बल्लेबाज टॉप पर हैं। जानें कौन निकलेगा आगे।

Yashasvi Jaiswal Joe Root Most Test Runs in 2024

यशस्वी जायसवाल और जो रूट (फोटो - BCCI-ECB/X)

भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट में से कौन इस साल के अंत तक टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में शिखर पर होगा, इसका जवाब दे पाना आसान नहीं है। रूट ने साल 2024 में अब तक खेले 15 टेस्ट की 27 पारियों में 56.70 की औसत से 1361 रन बटोरे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। रूट का बेस्ट स्कोर 262 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में बनाया था। फिलहाल वह 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने बल्लेबाज बने हुए हैं। 


दूसरे पायदान पर मौजूद यशस्वी उनसे 281 रन पीछ हैं। इस महीने के अंत में 23 साल के होने जा रहे यशस्वी ने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन जोड़े हैं। यशस्वी ने इस साल 3 शतक लगाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। वहीं उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं। यशस्वी का टेस्ट में उच्चतम स्कोर नाबाद 214 रन है, जो उन्होंने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में बनाए थे। 

 

यशस्वी और रूट में से कौन जीतेगा बाजी?

 

यशस्वी के पास रूट को पछाड़ने का सुनहरा मौका है। इस साल उन्हें 3 टेस्ट मैच और खेलने हैं। अगर वह फिट रहते हैं और मैदान पर उतरते हैं, तो संभावना है कि वह रूट को पीछे छोड़ देंगे। यशस्वी को बचे हुए मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं, जहां क्रीज पर शुरुआती एक घंटा संभलकर खेलने के बाद आसानी से रन बटोरा जा सकता है। दूसरी ओर रूट के पास 2 ही टेस्ट हैं। वो भी उन्हें न्यूजीलैंड में खेलने हैं। न्यूजीलैंड के ग्राउंड्स भले ही छोटे होते हैं, लेकिन वहां टेस्ट में रन बनाना काफी आसान नहीं रहता। ऐसे में साल के अंत तक यशस्वी टेस्ट रन बनाने के मामले में टॉप पर फिनिश कर सकते हैं।

 

(फोटो - BCCI/X) 

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी


यशस्वी के पास सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर ने साल 2010 में 14 टेस्ट की 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे। यह एक कैलैंडर ईयर में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड है। यशस्वी को इससे आगे निकलने के लिए 282 रन की जरूरत है, जो आगामी 6 पारियों में हासिल होता दिख रहा है।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap