उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें नेशनल गेम्स का समापन हो गया है। शुक्रवार (14 फरवरी) को हल्दवानी में नेशनल गेम्स के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने नेशनल गेम्स 2025 के समापन की घोषणा की। उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को ध्वज सौंपा। मेघालय में ही अगला नेशनल गेम्स होगा।
मेडल टैली में सर्विसेज टॉप पर रहा
नेशनल गेम्स 2025 का आगाज 26 जनवरी को हुआ था। इसमें 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने हिस्सा लिया। सर्विसेज कुल 121 मेडल (68 गोल्ड, 26 सिल्वर, 27 ब्रॉन्ज) के साथ मेडल टैली में टॉप पर रहा। सर्विसेज ने पिछले छह नेशनल गेम्स में पांचवीं बार टॉप पर फिनिश किया।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार
महाराष्ट्र और हरियाणा ने भी दिखाया दम
महाराष्ट्र ने 201 मेडल (58 गोल्ड, 71 सिल्वर, 76 ब्रॉन्ज) जीते। महाराष्ट्र ने सर्विसेज से ज्यादा मेडल जीते लेकिन कम गोल्ड मेडल जीतने के कारण दूसरे स्थान पर रहा। यहां तक कि हरियाणा को भी 153 मेडल (48 गोल्ड, 47 सिल्वर, 58 ब्रॉन्ज) मिले लेकिन उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मेजबान उत्तराखंड 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज सहित 103 मेडल के साथ सातवें स्थान पर रहा। इस नेशनल गेम्स में नागालैंड, पुडुचेरी और सिक्किम गोल्ड जीतने में नाकाम रहे।

उत्तराखंड को क्यों आए इतने मेडल?
मेजबान होने के नाते उत्तराखंड को कई इवेंट में खेलने का मौका मिला, जिससे मेडल टैली में बढ़ोतरी देखी गई। उत्तराखंड ने मॉडर्न पेंटाथलान में सबसे ज्यादा 14 मेडल (6 गोल्ड, 3 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज) हासिल किए। इसके अलावा कयाकिंग-कैनोइंग, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो और वूशू में भी राज्य के मेडल्स की संख्या दोहरे अंक में रही। उत्तराखंड का बॉक्सिंग और जूडो में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। उनके एथलीट्स ने इन खेलों में क्रमश: 3 और 2 गोल्ड जीते।
ये रहे टॉप एथलीट
नेशनल गेम्स 2025 में कर्नाटक की 14 साल की तैराक धिनिधि देसिंघु ने सबसे ज्यादा मेडल जीते। उन्होंने 9 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज समेत कुल 11 मेडल अपने नाम किए। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे युवा एथलीट रहीं देसिंघु ने 3 नेशनल गेम्स रिकॉर्ड भी तोड़े। कर्नाटक के ही श्रीहरि नटराज सबसे ज्यादा मेडल हासिल करने वाले मेंस एथलीट रहे। 24 साल के इस तौराक ने 10 मेडल (9 गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज) जीते।
यह भी पढ़ें: फ्री में IPL नहीं देख पाएंगे फैंस, JioHotstar का बड़ा फैसला!