'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट शुरू होने से पहले ही विवादों में फंस गया है। कारण- इसमें पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को भी न्योता दिया गया था। विवाद बढ़ने के बाद अरशद नदीम ने इस न्योते को ठुकरा दिया है। वहीं, अब नीरज चोपड़ा ने भी एक बयान जारी कर कहा कि यह इन्विटेशन एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को दिया गया था और इससे ज्यादा कुछ नहीं था।
ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके नीरज चोपड़ा ने 21 अप्रैल को बताया था कि उन्होंने इस इवेंट के इनॉगरेशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को भी न्योता दिया है। हालांकि, अगले ही दिन 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला होने के कारण इस पर विवाद भी हो गया। अरशद नदीम को बुलाने पर नीरज चोपड़ा की आलोचना भी हो रही थी।
इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने एक बयान जारी किया है और कहा है कि मौजूदा हालात में अरशद नदीम की मौजूदगी मुमकीन नहीं है।
यह भी पढ़ें-- IPL 2025 में डेथ ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं, आंकड़े दे रहे गवाही
क्या बोले नीरज चोपड़ा?
नीरज चोपड़ा ने बयान जारी कर कहा, 'नीरज चोपड़ा क्लासिक में अरशद नदीम को न्योता देने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है। इनमें से ज्यादातर नफरत और गाली-गलौज से भरी थी। उन्होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा।'
उन्होंने कहा, 'मैंने अरशद को जो इनवाइन भेजा था, वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को दिया गया था। इससे ज्यादा कुछ नहीं था। पहलगाम में आतंकी हमले से दो दिन पहले सभी एथलीटों को इन्विटेशन भेजा गया था। पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद NC क्लासिक में अरशद के आने का सवाल ही नहीं उठता। मेरा देश और उसके हित सबसे ऊपर हैं।'
नीरज ने आगे कहा, 'मैंने इतने सालों तक अपने देश को गर्व के साथ आगे बढ़ाया है। इसलिए अपनी ईमानदारी पर सवाल उठते देखना दुखद है। मझे दुख होता है कि मुझे उन लोगों को सफाई देनी पड़ रही है जो मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं।'
यह भी पढ़ें-- ICC इवेंट में भी अब पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया?
अरशद नदीम ने आने से किया इनकार
पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने भी इस इवेंट में आने से इनकार कर दिया है। अरशद ने एक बयान जारी कर रहा, 'NC क्लासिक इवेंट 24 मई क होना है और मुझे एशियल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 22 मई को साउथ कोरिया जाना है।'
अरशद ने कहा कि उन्हें 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली चैंपयनशिप के लिए कड़ी मेहनत करनी है, इसलिए वे भारत नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में बुलाने के लिए वे नीरज चोपड़ा के शुक्रगुजार हैं।
क्या है नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट?
24 मई से इस इवेंट की शुरुआत हो रही है। यह इवेंट एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स के साथ मिलकर नीरज चोपड़ा और JSW स्पोर्ट्स आयोजित कर रहे हैं। इस इवेंट में दुनिया के टॉप जैवलिन थ्रोअर शामिल हो रहे हैं।
पहली बार हो रहे इस तरह के इवेंट में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के थॉम रोलर भी शामिल होंगे। पीटर्स दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं जबकि रोलर ने 2016 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इनके अलावा, 2016 के ओलंपिक में सिल्वर जीत चुके केन्या के जूलियस येगो और अमेरिकी एथलीट कर्टिस थॉम्प्सन भी शामिल होंगे।