logo

ट्रेंडिंग:

नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर फिर आमने-सामने, इस बार कौन मारेगा बाजी?

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का थ्रो किया था लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे थे। जूलियन वेबर ने उनसे नंबर 1 का ताज छीन लिया था। अब ये दोनों खिलाड़ी कल पोलैंड में आमने-सामने होंगे।

Neeraj Chopra

नरीज चोपड़ा। (File Photo Credit: Neeraj Chopra/X)

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपने करियर मे पहली बार 90 मीटर का बैरियर पार करने के बाद शुक्रवार (23 मई) को फिर से एक्शन में नजर आने वाले हैं। नीरज पोलैंड के चोरजोव में ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल कम्पटीशन में एक बार फिर बड़ा थ्रो फेंकने की कोशिश करेंगे। उन्हें यहां भी जर्मनी के जूलियन वेबर की चुनौती मिलेगी। 

 

पिछले हफ्ते नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर थ्रो किया था। वह दोहा लीग जीतने के बेहद करीब थे लेकिन उन्हें दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो कर उनसे नंबर 1 का ताज छीन लिया। नीरज की तरह वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक दूरी का थ्रो किया। पोलैंड में कल इन दोनों करीबी दोस्तो की फाइट पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी। ओरलेन जानुस कुसोसिन्स्की मेमोरियल मीट नीरज चोपड़ा के लिए इस सीजन की तीसरी कम्पटीशन होगी। 

 

यह भी पढ़ें: 9 साल से संजो रहे थे सपना, नीरज चोपड़ा ने यूं तोड़ा 90 मीटर का बैरियर

 

एंडरसन पीटर्स भी से भी मिलेगी चुनौती

 

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (व्यक्तिगत बेस्ट 93.07 मीटर) भी पोलैंड में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। ग्रेनाडा के पीटर्स दोहा में 84 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। पोलैंड के नेशनल रिकॉर्ड धारी मार्सिन क्रुकोव्स्की (व्यक्तिगत बेस्ट 89.55 मीटर) के साथ हमवतन साइप्रियन मिर्जग्लोड (व्यक्तिगत बेस्ट 84.97 मीटर), डेविड वेगनर (व्यक्तिगत बेस्ट 82.21 मीटर), मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डारे (86.66 मीटर) और यूक्रेन के आर्टूर फेलनर (व्यक्तिगत बेस्ट 84.32 मीटर) 8 पुरुष खिलाड़ियों में शामिल हैं। 

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 टीम के कप्तान बने CSK के आयुष म्हात्रे, सूर्यवंशी की एंट्री

 

फिर 90 मीटर के पार थ्रो करेंगे नीरज?

 

नीरज चोपड़ा 2018 में 88 मीटर पार करने के बाद से 90 मीटर का थ्रो लगाने की कोशिश में थे। वह इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि आखिरकार उनके कंधों से बोझ उतर गया है। नीरज ने पहली बार 90 मीटर करने के बाद कहा है कि यह तो बस शुरुआत है। वह आने वाले लंबे सजीन में और अधिक दूर भाला फेंकने की कोशिश करेंगे। इस सीजन की अहम कम्पटीशन सितंबर में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप है, जहां नीरज अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे। नरीज अपनी ग्रोइन इंजरी से उबर गए हैं। इस चोट ने पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है। 

 

जैवलिन में सबसे लंबे थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाले महान एथलीट जेन जेलेज्नी से ट्रेनिंग लेने के बाद नरीज आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं। उन्होंने दोहा में कहा था, 'मैं और मेरे कोच अब भी मेरे थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। मैं अब भी चीजें सीख रहा हूं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ मिलकर काम करना शुरू किया है। इसलिए मुझे विश्वास है कि मैं इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप तक आने वाले टूर्नामेंट में और अधिक 90 मीटर थ्रो कर सकता हूं।'

Related Topic:#Neeraj Chopra

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap