मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है। कीवी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड ने शनिवार (9 अगस्त) को जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 359 रन से पीटकर यह उपलब्धि हासिल की। टेस्ट क्रिकेट के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो किसी टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
न्यूजीलैंड इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड (पारी और 360 रन से जीत) को तोड़ने के बेहद करीब था लेकिन जिम्बाब्वे की आखिरी जोड़ी ने 19 रन की साझेदारी कर उसे ऐसा करने से महरूम कर दिया। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम टेस्ट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी हार को नहीं टाल सकी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने ही उसे सबसे बड़ी थमाई थी। 2012 में कीवी टीम ने नेपियर में जिम्बाब्वे को पारी और 301 रन से करारी शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, राशिद खान से निकले आगे
टेस्ट क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी जीत
- इंग्लैंड - पारी और 579 रन से जीत, बनाम ऑस्ट्रेलिया (1938)
- ऑस्ट्रेलिया - पारी और 360 रन से जीत, बनाम साउथ अफ्रीका (2002)
- न्यूजीलैंड - पारी और 359 रन से जीत, बनाम जिम्बाब्वे (2025)
- वेस्टइंडीज - पारी और 336 रन से जीत, बनाम भारत (1958)
- ऑस्ट्रेलिया - पारी और 332 रन से जीत, बनाम इंग्लैंड (1946)
ढाई दिन में न्यूजीलैंड ने जीत लिया टेस्ट
बुलवायो के क्वींस क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने गुरुवार (7 अगस्त) को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी जोड़ी मैट हेनरी और जकारी फॉल्कस ने मेजबान टीम के इस फैसले को गलत साबित करते हुए उसे 125 रन पर ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे की टीम अपनी पहली पारी में 48.5 ओवर ही बैटिंग कर सकी। हैनरी ने 5 विकेट लिए। वहीं फॉल्कस ने 4 विकेट झटके। एक विकेट मैथ्यू फिशर के खाते में गया।
जिम्बाब्वे को सस्ते में ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए। कीवी टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए स्टंप्स तक अपना स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 603 रन पहुंचाया। उसके पास 476 रन की बढ़त हो चुकी थी। कप्तान मिचेल सैंटनर ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 603/3 के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी। डेवोन कॉनवे (153), हेनरी निकोल्स (नाबाद 150) और रचिन रवींद्र (नाबाद 165) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली।
यह भी पढ़ें: 260 एथलीट्स का डोप टेस्ट पॉजिटिव, सरकार ने जारी किए 2024 के आंकड़े
विशाल बढ़त उतारने के लिए बैटिंग करने आई जिम्बाब्वे की टीम अपनी दूसरी पारी में 28.1 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई। फॉल्कस ने 5, जबकि हेनरी और जैकब डफी ने 2-2 विकेट झटक यह मुकाबला ढाई दिन में न्यूजीलैंड के नाम कर दिया। कॉनवे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कीवी टीम ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था। इस तरह उसने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। सीरीज में 16 विकेट झटकने वाले हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।