ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जल्दी ही सऊदी प्रो लीग (SPL) छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अल हिलाल के साथ बातचीत शुरू कर दी है। नेमार अगस्त 2023 में अल हिलाल के साथ जुड़े थे। कथित तौर उनकी सलाना सैलरी करीब 900 करोड़ रुपए बताई गई थी।
सऊदी लीग में आने के बाद नेमार चोटों से जूझते रहे हैं। वह अल हिलाल के लिए अब तक 7 ही मैच में उतर पाए हैं, जिसमें उन्होंने एक गोल किया है। नेमार का कॉन्ट्रैक्ट जून तक है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लब के साथ अनबन के चलते वह आगे नहीं खेलना चाहते।
यहां फंसा पेच
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और करीम बेंजेमा के बाद नेमार ने यूरोपियन लीग को छोड़ सऊदी अरब का रुख किया। नेमार के लिए अल हिलाल ने उनकी पुरानी टीम पेरिस सेंट जर्मन के साथ ट्रांसफर डील किया था। हालांकि सऊदी क्लब से जुड़ने के दो महीने बाद ही नेमार चोटिल हो गए। 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ब्राजील के लिए खेलते हुए नेमार के बाएं घुटने में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें सालभर के लिए मैदान से दूर रहना पड़ा। अल हिलाल के लिए वापसी की कोशिश में वह हैमस्ट्रिंग और घुटने की चोट से परेशान रहे।
हाल ही में अल हिलाल के कोच जॉर्ज जीसस ने नेमार को लेकर कहा था, 'वह अब उस लेवल पर नहीं खेल सकते हैं। दुर्भाग्यवश चीजें उनके लिए कठिन हो गई हैं।' पुर्तगाल के रहने वाले जॉर्ज जीसस के बयान के बाद अब खबर आ रही है कि नेमार क्लब के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना चाहते हैं लेकिन मामला पैसों को लेकर अटक रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अल हिलाल का नेमार के ऊपर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया है।
यह भी पढ़ें: FIDE और कार्लसन के बीच विवाद में पिसेंगे भारतीय चेस खिलाड़ी!
अब किस लीग में खेलेंगे नेमार?
ब्राजील की मीडिया में खबरें चल रही हैं नेमार सेंटोस फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ सकते हैं। ब्राजील के इसी क्लब से खेलकर नेमार ने दुनिया में अपना नाम बनाया और आगे वह बार्सिलोना जैसी टीम से जुड़े। सेंटोस के साथ अल हिलाल ट्रांसफर डील करना पसंद करेगी। हालांकि नेमार लोन डील चाहते हैं। नेमार पर मेजर लीग की टीमों की भी नजरें होंगी।