logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया से हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दो मैच गंवा दिए हैं। टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पहुंच गया है। जानें मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में कैसे जगह बना सकती है?

Mohammad Rizwan Saud Shakeel

मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील। (Photo Credit: PCB/X)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर थमता नजर आ रहा है। मेजबान टीम को लगातार दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। रविवार, 22 फरवरी को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम ग्रुप-ए में सबसे निचले स्थान पर है।

 

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से हराया था। टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान ने किया सरेंडर, विराट कोहली का शतकीय सलाम

 

ये है पाकिस्तान का क्वालिफिकेशन सिनेरियो

 

पाकिस्तान की किस्मत अब भारत और बांग्लादेश के हाथों में है। उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सोमवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इतने से भी उनका काम नहीं बनेगा। पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत बड़े अंतर से जीते।

 

इस परिस्थिति में मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा। बेहतर रन रेट वाली टीम भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी। अगर सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश हार जाता है तो पाकिस्तान ऑफिशियली टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, सचिन के बराबर पहुंचे

 

पाकिस्तान के लिए ऐसे बनेगी बात

  • 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश जीते
  • 27 फरवरी को बांग्लादेश को हराना होगा
  • 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत जीते

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap