देवांक (11) और अयान (9) के अलावा डिफेंस में शुभम (5) और अंकित (4) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को 5 अंक के अंतर से हरा दिया। सोमवार, 16 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के 116वें मैच में पटना ने 37-32 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पटना की टीम प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
पटना को 19वें मैच में 12वीं जीत मिली। दूसरी ओर घर में लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में जीत का स्वाद चखने वाली पलटन फिर बेपटरी हो गई। पलटन के पास हालांकि अभी भी प्लेऑफ में जाने का मौका है लेकिन यह काफी मुश्किल है। पलटन के लिए अबिनेश ने सात जबकि आकाश और अमन ने 6-6 अंक लिए।
बढ़त को बरकरार नहीं रख पाई पुनेरी पलटन
पिछले मैच की जीत से उत्साहित पलटन ने शुरुआती तीन मिनट में 3-1 की लीड ले ली थी। इसमें दो बार देवांक और एक बार अयान का शिकार शामिल है। चार मिनट में रेडिंग में किसी का खाता नहीं खुला था लेकिन पंकज ने दीपक को गच्चा देकर इसकी शुरुआत की। पलटन ने 4-2 से बढ़त बना ली।
इसके बाद हालांकि अयान ने भी रेडिंग में पटना का खाता खोल दिया। अयान ने अगली रेड पर देवांक को रिवाइव कराया और आते ही देवांक ने गौरव को आउट कर स्कोर 6-6 कर दिया। अयान ने अगली रेड पर भी अंक लिया और पलटन को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया।
देवांक भी अब चलने लगे थे। उन्हें और अयान को पुणे का डिफेंस लगातार अंक दे रहा था और यही कारण था वे ऑलआउट की कगार पर थे लेकिन अबिनेश ने बोनस के साथ एक रिवाइवल ले लिया। और फिर पंकज और अबिनेश ने देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 13-10 कर लिया।
शुभम ने अगली रेड पर पंकज को आउट कर पलटन को फिर ऑलआउट की ओर धकेला। अयान ने दादासो का शिकार किया लेकिन अबिनेश ने दूसरी बार बोनस के साथ रिवाइवल ले लिया। अकेले बचे अबिनेश ने अगली रेड पर बोनस लिया। उनकी बदौलत पलटन ने 16-13 स्कोर पर पाला बदला।
पटना पाइरेट्स ने मारी बाजी
अगली रेड पर हालांकि अबिनेश लपके गए और इस तरह पटना ने ऑलआउट लेकर स्कोर 16-17 कर दिया। इसके बाद पटना ने देवांक के दो मल्टीप्वाइंटर्स की मदद से 3 अंक की लीड ले पलटन को एक बार फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया। अमन ने हालांकि देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 21-22 कर दिया।
पलटन लगातार सुपर टैकल पर खेल रही थी। अमन ने इस बार अयान को लपक न सिर्फ हाई-5 पूरा किया बल्कि स्कोर 23-23 कर दिया। देवांक ने हालांकि अगली रेड पर पलटन को ऑलआउट कर 28-24 की लीड ले ली। देवांक ने इसी के साथ सुपर-10 पूरा किया। पलटन ने हालांकि ऑलइन के बाद देवांक का शिकार कर लिया।
ब्रेक के बाद पटना ने एक के मुकाबले तीन अंक लेकर स्कोर 31-26 कर दिया लेकिन पंकज और अमन फासले 3 को पर लेकर आ गए। पटना ने जल्द ही चार की लीड ले और फिर डू और डाई रेड पर अयान के बोनस से फासला 5 का किया और फिर गुरदीप ने आकाश को लपक स्कोर 34-28 कर दिया। अब सिर्फ सवा दो मिनट बचे थे।
इसी बीच अयान ने अमन और अबिनेश का शिकार कर फासला 8 का किया लेकिन आर्यवर्धन ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 30-36 कर दिया। अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए। अब पलटन के पास समय कम बचा था और इस तरह उसे 20 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा।