logo

ट्रेंडिंग:

PKL 11: तेलुगू टाइटंस को हराकर दबंग दिल्ली ने लगाई बड़ी छलांग

पवन सहरावत की वापसी के बावजूद तेलुगू टाइटंस को मिली हार। नवीन कुमार और आशू मलिक ने दबंग दिल्ली को प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचाया।

Naveen Kumar PKL

तेलुगू टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान दबंग दिल्ली के नवीन कुमार। (फोटो - PKL)

नवीन कुमार (11) और आशु मलिक (9) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को हराकर दो पायदान की छलांग के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार, 12 दिसंबर को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के 107वें मैच में दिल्ली ने टाइटंस को 33-27 के अंतर से मात दी। दिल्ली को 18 मैचों में नौवीं जीत मिली जबकि टाइटंस को 19 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा। टाइटंस की ओर से विजय मलिक (10) और आशीष नरवाल (8) ने पूरा जोर लगाया। वहीं पवन सहरावत की वापसी से भी उसे फायदा नहीं मिला। 36वें मिनट तक मुकाबला बराबरी पर था लेकिन दिल्ली ने ऑलआउट लेकर 4 अंक की बढ़त ली और उसे कायम रखा।

 

कांटे की टक्कर टाइटंस को मिली शुरुआती बढ़त

 

चोट के कारण 28 दिन बाद पवन की वापसी हुई लेकिन आशु को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने मल्टी प्वाइंटर के साथ आगाज किया। शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली 7-6 से आगे थी। इस दौरान खेल रेडरों की बदौलत चला। दिल्ली ने 5 के मुकाबले 6 रेड प्वाइंट लिए। डिफेंस में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। 

 

ब्रेक के बाद विजय ने योगेश और संदीप को बाहर कर टाइटंस को 8-7 से आगे कर दिया। लेकिन नवीन ने बोनस के साथ स्कोर बराबरी पर ला दिया। इस बीच आशीष ने डू और डाई रेड पर नितिन को आउट कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। फिर टाइटंस ने नवीन को टैकल कर दिल्ली को ऑलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 14-9 की लीड ले ली।

 

ब्रेक के बाद विजय ने नवीन का शिकार किया तो आशु को लपकने के प्रयास में पवन बाहर चले गए। इसके बाद संदीप ने विजय को भी डैश कर दिया। इसके बाद आशु और नवीन ने एक-एक अंक लेकर टाइटंस के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। हाफटाइम से पहले आशीष ने डू और डाई रेड पर बोनस लिया। टाइटंस ने 17-13 के स्कोर पर पाला बदला।

 

'नवीन एक्सप्रेस' ने कराई दिल्ली की वापसी 

 

हाफटाइम के बाद नवीन ने अंकित को बाहर किया और फिर दिल्ली ने ऑलआउट लेते हुए स्कोर 18-18 की बराबरी पर ला दी। ऑलइन के बाद आशीष ने आशु को थाई होल्ड किया और फिर विजय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 21-18 कर दिया। इसके बाद पवन ने आशीष को आउट कर दिल्ली को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। नवीन ने हालांकि दो बार दिल्ली को इस स्थिति से निकाला लेकिन पवन ने डू और डाई रेड पर उनका शिकार कर 30 मिनट के बाद स्कोर 24-22 कर दिया। इस दौरान पवन भी आउट हो गए। ब्रेक के बाद आशु मलिक ने डू और डाई रेड पर शंकर को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया।

 

इसके बाद दिल्ली ने टाइटंस को ऑलआउट की ओर धकेला लेकिन प्रफुल्ल ने उसे बचा लिया। इसी बीच नवीन ने सुपर-10 पूरा किया। फिर दिल्ली ने ऑलआउट लेकर 30-26 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद राहुल ने पवन का शिकार कर फासला 5 का कर दिया। आशु ने डू और डाई रेड पर एक अंक लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। 

 

दिल्ली की जीत के चलते गुजरात जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं इस मैच से हासिल एक अंक के साथ टाइटंस अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap