आशु मलिक (15) ने सामने से अगुवाई करते हुए दबंग दिल्ली को टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जोरदार जीत दिलाई। शनिवार, 14 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सीजन-11 के 112वें मैच में दिल्ली ने हरियाणा को 44-37 के अंतर से धो दिया। इस जीत के साथ दिल्ली ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। साथ ही उन्होंने पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स के डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री के इंतजार को बढ़ा दिया।
दबंग दिल्ली को 19 मैचों में 10वीं जीत मिली जबकि प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हरियाणा को 20 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली 12 मैचों से अजेय है, वहीं हरियाणा को लगातार तीन जीत के बाद हार मिली है। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 7, आशीष ने 5 और योगेश ने चार अंक लिए। हरियाणा की ओर से मोहम्मदरेजा शादलू ने 9 और शिवम ने 6 अंक हासिल किए।
दिल्ली और हरियाणा के बीच हुई कड़ी टक्कर
दोनों टीमों के बीच शुरुआती चार मिनट में जोरदार मुकाबला हुआ। स्कोर 3-3 था। इसके बाद नवीन ने बोनस लिया तो शिवम ने डिफेंस को मल्टी प्वाइंटर के साथ हरियाणा को 5-4 से आगे कर दिया। फिर संजय ने आशू को टैकल कर लिया। इसके बाद शादलू ने गौरव और योगेश को बाहर कर दिल्ली को ऑलआउट की कगार पर ला दिया। और फिर हरियाणा ने ऑलआउट लेकर 11-5 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद भी हरियाणा ने दो और अंक हासिल किए। 10 मिनट के बाद वे 13-7 से आगे थे। ब्रेक के बाद दिल्ली ने शानदार वापसी की और आशु मलिक की बदौलत अगले 10 मिनट में पांच के मुकाबले 13 अंक लेकर 20-18 के स्कोर पर पहले हाफ की समाप्ति की।
आशु मलिक के दो मल्टी प्वाइंटर्स के कारण हरियाणा दो बार सुपर टैकल सिचुएशन में आई। पहली बार तो उसने सुपर टैकल के दो अंक ले खुद को ऑलआउट से बचा लिया लेकिन दूसरी बार ऐसा नहीं हो सका। हाफटाइम के बाद भी दिल्ली ने लगातार दबाव बनाए रखा और चार मिनट के भीतर हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट कर 27-19 की लीड ले ली।
दबंग दिल्ली ने यूं अपने गिरफ्त में किया मैच
इस बीच आशीष ने हाई-5 पूरा किया। पांच मिनट में दिल्ली ने 1 के मुकाबले 14 अंक हासिल कर मुकाबले को पलट दिया। 27 मिनट के बाद दिल्ली ने 31-19 की बढ़त बना रखी थी। इसके बाद हरियाणा ने लगातार पांच अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी। 30 मिनट के बाद स्कोर 24-32 था। ब्रेक के बाद दिल्ली ने तीसरी बार हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। आशीष ने संस्कार को बाहर कर हरियाणा को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया। नवीन ने राहुल का शिकार किया और फिर तीसरा ऑलआउट लेते हुए लीड 39-26 की कर दी। ऑलइन के बाद दो अंक लेकर दिल्ली ने अपनी जीत लगभग तय कर ली।
साढ़े तीन मिनट का समय रहते स्कोर 41-27 था। आशु ने एक और मल्टी प्वाइंटर के साथ दिल्ली की बढ़त को और मजबूत कर दिया। हालांकि इसके बाद विशाल टाटे ने सुपर रेड के साथ हरियाणा के लिए थोड़ी उम्मीद जगाई। हरियाणा ने 38वें मिनट में दिल्ली को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर स्कोर 36-44 कर दिया। अब हरियाणा की कोशिश इस मैच से एक अंक लेने की थी। मैच की अंतिम रेड पर राहुल सेतपाल ने आशु को टैकल कर अपनी टीम का यह प्रयास भी सफल कर दिया।