logo

ट्रेंडिंग:

PKL 11: गुजरात जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा को दी मात

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सीजन-11 का 100वां यादगार रहा। आखिरी रेड पर निकले मैच के नतीजे में गुजरात जायंट्स ने यू मुंबा को 34-33 से हराया।

Gujarat Giants vs U Mumba PKL 11

गुजरात जायंट्स बनाम यू मुंबा मुकाबले में शुरू से ही कड़ी टक्कर हुई। (फोटो - PKL)

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन का 100वां मैच गुजरात जायंट्स और यू मुंबा के बीच खेला गया। रविवार, 8 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए इस मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। मैच का नतीज आखिरी रेड में निकला। रोहित राघव ने डू और डाई सिचुएशन में आए मंजीत को टैकल कर गुजरात को यादगार जीत दिलाई। गुजरात ने 34-33 के अंतर से यू मुंबा को हराया। 17 मैचों में गुजरात की यह पांचवीं है जबकि यू मुंबा को सीजन की छठी हार मिली। 

 

मुकाबला शुरुआत से ही काफी करीबी रहा और इसे रोमांचक बनाने का क्रेडिट गुजरात के गुमान (10) और राकेश (10) के अलावा डिफेंस में रोहित (5) और सोमवीर (5) के साथ-साथ यू मुंबा के अजीत चव्हाण (14) और रोहित राघव (5) को जाता है। इस जीत के साथ गुजरात ने प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान की छलांग लगाई। उसके डिफेंस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 13 अंक जुटाए।

 

गुजरात जायंट्स और यू मुंबा के बीच कड़ी टक्कर

 

गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की लीड बना ली थी लेकिन यू मुंबा ने लगातार दो अंक लेकर तीसरे मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। इस बीच राकेश बिना टच के लॉबी में गए और यू मुंबा पहली बार लीड ले ली। फिर मंजीत ने डू और डाई रेड पर जीतेंद्र का शिकार कर स्कोर 5-3 कर दिया। हालांकि गुजरात ने जल्द ही बराबरी कर ली।

 

8 मिनट बाद दोनों टीमें 6-6 पर थीं लेकिन इस बीच अजीत ने मल्टी प्वाइंटर के साथ यू मुंबा को 8-6 से आगे कर दिया, जो 10 मिनट की समाप्ति तक 9-6 हो गया। ब्रेक के बाद गुजरात ने एक अंक लिया तो जफर ने मल्टी प्वाइंटर के साथ गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। 

गुजरात ऑलआउट के बिल्कुल करीब थे लेकिन राकेश ने बोनस के साथ एक रिवाइवल ले लिया। स्कोर 12-13 था। अजीत को राकेश ने सुपर टैकल कर लिया। अब गुजरात 14-13 से आगे हो गया। राकेश डू और डाई रेड पर आए और रिंकू तथा सोमवीर का शिकार कर यू मुंबा के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया।

 

गुमान और डिफेंस ने गुजरात को मैच में बनाए रखा

 

जफर ने हालांकि उसे इस स्थिति से निकाल दिया और फिर मंजीत ने राकेश को टैकल कर लिया। हाफटाइम तक गुजरात 16-15 से आगे था लेकिन उसके लिए सुपर टैकल ऑन था। ब्रेक के बाद यू मुंबा ने स्कोर बराबर किया और फिर ऑलआउट लेकर 20-17 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद अजीत ने सुपर-10 पूरा किया। 

 

गुजरात ने हालांकि वापसी की राह पकड़ ली थी। उसने गुमान के मल्टी प्वाइंटर की मदद से स्कोर 22-22 कर लिया। यू मुंबा के लिए सुपर टैकल ऑन था। राकेश ने डू और डाई रेड में सुनील से गलती कराई और यू मुंबा को ऑलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन रोहित ने बोनस के साथ एक रिवाइवल ले लिया। स्कोर फिर बराबर हो गया।

 

गुजरात ने हालांकि जल्द ही ऑलआउट लेते हुए 28-25 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद चार मिनट के खेल में दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले और फासला 3 का बना रहा। इस बीच गुमान ने सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद अजीत ने सुपर रेड के साथ स्कोर 31-31 कर दिया। फिर रिंकू ने गुमान को बैकहोल्ड कर यू मुंबा को आगे कर दिया। 

 

आखिरी रेड पर विकला नतीजा

 

अगली रेड पर रोहित ने अजीत को लपक स्कोर 32-32 कर दिया। रोहित ने रोहित राघव को भी लपक गुजरात को लीड दिला दी। फिर राकेश डू और डाई रेड में टैकल कर लिए गए। 51 सेकेंड बचे थे और स्कोर 33-33 था। मैच की अंतिम रेड डू और डाई थी। मंजीत यह रेड करने गए और उन्हें रोहित ने टैकल कर लिया। इस तरह गुजरात ने यह मैच एक अंक के अंतर से अपने नाम कर लिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap