प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में दमदार मुकाबलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार, 9 दिसंबर को सीजन के 101वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स का सामना तेलुगू टाइटंस से हुआ। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए इस मुकाबले में हरियाणा ने 21 अंक के अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही हरियाणा ने तेलुगू टाइटंस से नोएडा लेग में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। 18 मैचों में हरियाणा की यह 14वीं जीत रही।
प्लेआफ के दरवाजे पर खड़ी हरियाणा ने अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए तेलुगू टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 46-25 से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह काफी मजबूत कर ली है। उनके पास 72 अंक हो गए हैं। हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12) के साथ-साथ विनय (7), मोहम्मदरेजा शादलू (5), राहुल सेतपाल (4) और संजय (3) ने अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर टाइटंस के लिए आशीष (13) और विजय (5) ही कुछ खास कर सके।
हाफटाइम तक ही तय हो गया मैच का नतीजा
विनय के ड्रीम फार्म की बदौलत हरियाणा ने तीन मिनट में ही 4-1 की लीड बना ली लेकिन आशीष ने हरियाणा के डिफेंस को भेदते हुए मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 3-4 कर दिया। विनय ने अगली रेड पर भी बोनस लिया और फिर आशीष की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला लेकिन फिर हरियाणा के डिफेंस ने मंजीत को घेरकर स्कोर 7-4 कर दिया।
इसके बाद दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। हरियाणा की लीड 3 की बना रही। इसके बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। फिर शिवम ने टाइटंस को आलआउट की ओर धकेल दिया और 11वें मिनट में ऑलआउट ले 16-6 की लीड बना ली। ब्रेक के बाद हरियाणा ने लगातार तीन अंक के साथ लीड 13 की कर ली।
बीते पांच मिनट में हरियाणा ने शून्य के मुकाबले 11 अंक हासिल किए। इस बीच शादलू ने प्रफुल्ल को टैकल कर टाइटंस के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। टाइटंस इसका फायदा नहीं उठा सकी और 6 मिनट के भीतर दूसरी बार ऑलआउट हो गई। हरियाणा को 25-7 की लीड मिल चुकी थी। हाफटाइम तक उसने 28-9 का स्कोर कर दिया।
डिफेंस के फेल होने से हारी तेलुगू टाइटंस
इसके बाद विजय ने शादलू और जयदीप का शिकार किया। हरियाणा ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक लेकर फासला 20 का कर दिया। विजय और आशीष ने एक-एक बार शादलू का शिकार किया लेकिन डिफेंस लगातार गलतियां कर रहा था। इस बीच शिवम ने सुपर-10 पूरा किया। 30 मिनट बाद हरियाणा 35-16 से आगे था।
ब्रेक के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले पांच अंक लेकर 40-17 की लीड बना ली। जीत पक्की देख हरियाणा ने बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए तीन बदलाव किए। इस बीच सुपर टैकल सिचुएशन में सब्स्टिट्यूट विशाल टाटे ने अंक बटोरा। टाइटंस ने एक और अंक लेकर स्कोर 20-42 कर दिया। जाते-जाते आशीष ने शादलू को एक बार फिर आउट किया लेकिन विशाल ने मल्टी प्वाइंटर के साथ टाइटंस की हार के अंतर को और बढ़ा दिया। तेलुगू टाइटंस को अपनी डिफेंस के कारण सीजन की अठवीं हार झेलनी पड़ी।