पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में अपने अंतिम लीग मैच में टाई खेलना पड़ा। शनिवार, 21 दिसंबर को खेले गए सीजन के 125वें मैच में गुजरात जायंट्स ने पटना को 40-40 की बराबरी पर रोक दिया। इस टाई के बाद टॉप-2 में फिनिश करने की पटना की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है।
पटना पाइरेट्स 22 मैचों में 13 जीत, सात हार और दो टाई से 77 अंक लेकर अभी भी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है लेकिन यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के उससे आगे निकलने की संभावना है। पटना के लिए इस मैच में देवांक ने 10 और सुधाकर ने 7 अंक लिए जबकि गुजरात की ओर से राकेश ने 9, गुमान और डिफेंडर जीतेंद्र ने 8-8 अंक लिए।
पूरे मैच के दौरान गुजरात के पास रही बढ़त
पटना ने दूसरे मिनट में ही देवांक को बचाने के प्रयास में रिव्यू गंवाया। उस समय गुजरात 2-1 से आगे थी लेकिन अयान ने मल्टीप्वाइंटर के साथ पटना को 3-2 की बढ़त दिला दी। फिर राकेश ने सुपर रेड के साथ स्कोर 5-3 कर दिया। इसके बाद गुजरात ने पटना को ऑलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम तक पहुंचाकर 10-4 की लीड ले ली।
ऑलइन के बाद पटना ने सुधरा हुआ खेल दिखाते हुए पांच अंक लिए लेकिन वह गुजरात को भी इतने ही अंक लेने से नहीं रोक सकी। 10 मिनट की समाप्ति तक गुजरात 15-9 से आगी थी। इसके बाद के छह मिनट के खेल के दौरान भी गुजरात ने 5-6 की लीड के साथ अपनी पकड़ बनाए रखी।
रेडिंग में बेहतर कर रही पटना पाइरेट्स ने हालांकि 18वें मिनट में गुजरात के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया लेकिन अगली रेड पर पटना के रेडर को जीतेंद्र ने लपक लिया। सुपर टैकल अभी भी ऑन था। सुधाकर आए और नीरज का शिकार कर गुजरात को ऑलआउट की ओर धकेल दिया। गुजरात जायंट्स ने 22-18 के स्कोर पर पाला बदला।
पटना ने अंत में कराया टाई
हाफटाइम के बाद पटना ने ऑलआउट लेते हुए स्कोर 22-24 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले। मोनू ने सुधाकर को लपक फासला 3 का कर दिया। 30 मिनट की समाप्ति तक पटना ने स्कोर को 28-29 पर ला दिया।
ब्रेक के बाद अयान ने चार के डिफेंस में एक शिकार कर न सिर्फ स्कोर बराबर किया बल्कि गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। डू और डाई रेड पर राकेश के बोनस के बाद नीरज ने अयान को सुपर टैकल कर गुजरात को 32-29 से आगे कर दिया। इसके बाद गुजरात ने देवांक को लपक तीसरे सुपर टैकल के साथ 34-30 की लीड ले ली।
रिवाइव होकर आए देवांक रेड पर गए और फिर लपक लिए गए। जीतेंद्र ने टीम के लिए चौथा सुपर टैकल कर स्कोर 38-32 कर दिया। पटना ने हालांकि लंबे इंतजार के बाद ऑआउट लेकर स्कोर 37-38 कर दिया। अब सिर्फ दो मिनट बचे थे। ऑलइन के बाद नवदीप ने गुमान को लपक स्कोर बराबर कर दिया।
इसके बाद सुधाकर ने सातवें रेड प्वाइंट के साथ पहली बार पटना को आगे किया लेकिन राकेश ने स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर सुधाकर लपके गए। गुजरात फिर आगे थी लेकिन देवांक ने स्कोर 40-40 कर दिया। इसके बाद सिर्फ 24 सेकेंड बचे थे और इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।