logo

ट्रेंडिंग:

PKL 11: यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को रौंदकर टॉप-2 में मारी एंट्री

यू मुंबा ने इस सीजन की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में तीन स्थान की छलांग लगाई है। वहीं तमिल थलाइवाज को 10वीं हार मिली है।

U Mumba vs Tamil Thalaivas

तमिल थलाइवाज के रेडर को दबोचते यू मुंबा के खिलाड़ी। (फोटो - PKL)

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 106वें मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 47-31 के अंतर से रौंद दिया। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार, 11 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में इस बड़ी जीत के साथ यू मुंबा प्वाइंट्स टेबल में तीन स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसकी 18 मैचों में यह 10वीं जीत रही जबकि तमिल थलाइवाज को 17 मैचों में 10वीं हार मिली। यू मुंबा की जीत में डेब्यूटंट अजीत चव्हाण (10), जफरदानेश (9), मंजीत (8), लोकेश (4) और परवेश (3) ने चमक दिखाई। दूसरी ओर थलाइवाज की ओर से मोईन शफागी ने 10 अंक के साथ प्रभावित किया। साथ ही साई प्रसाद ने भी पांच अंक लिए।

 

यू मुंबा का धमाकेदार आगाज

 

यू मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट के भीतर 4-0 की लीड लेकर थलाइवाज के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। जफर ने इसके बाद मल्टी प्वाइंटर के साथ ऑलआउट लेकर 9-0 की लीड कर दी। सातवें मिनट में हिमांशु ने थलाइवाज का खाता खोला। थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद रफ्तार पकड़ी और 4-9 के स्कोर पर यू मुंबा के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया।

 

शफागी लगातार अंक ले रहे थे और उनकी इस शानदार सफलता के दम पर थलाइवाज ने ऑलआउट लेकर स्कोर 9-10 कर दिया। ब्रेक के बाद चार मिनट के खेल में मुंबा ने 1 के मुकाबले चार अंक लेकर वापसी की। काफी देर बाद शफागी ने जफर का शिकार कर थलाइवाज के लिए अंक लिया।

 

वापसी के बाद पिछड़ गई तमिल थलाइवाज

 

अगली रेड पर अजीत चव्हाण ने शफागी को आउट कर दिया। इसके बाद हालांकि हिमांशु ने बोनस लिया और नितेश ने मंजीत का शिकार कर स्कोर 13-15 कर दिया। फिर अजीत ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 17-13 कर थलाइवाज के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। थलाइवाज इसका लाभ नहीं ले सकी और ऑलआउट हो गई। 

 

हाफटाइम तक यू मुंबा 22-14 से आगे थी। इसके बाद मंजीत ने रौनक और बस्तामी को आउट कर लीड 10 की कर दी। शफागी ने हालांकि रिंकू और लोकेश को आउट कर फासला फिर से 8 का कर दिया। शफागी ने मंजीत को एंकल होल्ड किया लेकिन फिर डू और डाई रेड में वह टैकल कर लिए गए। अब यू मुंबा 26-17 से आगे थी।

 

इसके बाद साई ने एक अंक लिया तो जफर ने डू और डाई रेड पर दो अंक ले लिए। थलाइवाज अंक ले रही थी लेकिन मुंबा ने 8 और 9 का फासला बनाए रखा था। इस बीच मंजीत ने रौनक का शिकर कर अजीत को रिवाइव करा लिया। 30 मिनट के बाद यू मुंबा ने 30-22 की लीड बना रखी थी।

 

यूंबा की इस सीजन की सबसे बड़ी जीत

 

ब्रेक के बाद मंजीत ने फिर मल्टी प्वाइंट रेड कर फासला 10 का कर दिया। साई ने इसके बाद परवेश का शिकार किया तो जफर ने दो अंक लेकर स्कोर 35-23 कर दिया। जफर ने इसके बाद साई को भी शिकार बना थलाइवाज को ऑलआउट की ओर धकेल दिया और फिर इसे अंजाम देकर 41-26 की लीड के साथ अपनी जीत लगभग तय कर ली।

 

यू मुंबा ने हालांकि रफ्तार कम नहीं की और एक मिनट शेष रहते 45-28 की लीड ले ली। थलाइवाज के लिए अब इस मैच में कुछ नहीं बचा था और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन यू मुंबा की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap