प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन में यूपी योद्धा प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। मंगलवार, 17 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए सीजन के 117वें मैच में यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 31-24 से हरा दिया। इस जीत के साथ यूपी की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वह पिछले 7 मैचों से अपराजित है।
यूपी ने 20 मैचो में 11वीं जीत हासिल की जबकि प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी हरियाणा को 21 मैचों में छठी हार मिली। यूपी पर जीत हरियाणा को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी लेकिन हरियाणा का कोई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सका। विनय और विशाल ने 6-6 अंक लिए जबकि शादलू को चार टैकल प्वांट्स मिले।
शुरू में लीड लेने के बाद पिछड़ी हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा बेहतरीन शुरुआत करते हुए तीन मिनट में ही 4-0 की लीड ले ली थी। इसमें विनय के तीन अंक शामिल थे। इसके बाद भवानी ने साहिल को लपक यूपी का खाता खोला। और फिर यूपी ने जल्द ही स्कोर बराबर करते हुए हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। लेकिन जयदीप ने भवानी को लपक 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 6-5 कर दिया।
ब्रेक के बाद हरियाणा को 1 के मुकाबले दो अंक मिले लेकिन उसके लिए सुपर टैकल ऑन था। शिवम ने हालांकि साहुल को आउट कर उसे इस स्थिति से निकाल दिया। फिर डू और डाई रेड पर भरत का शिकार कर शादलू ने स्कोर 10-6 कर दिया। सुमित ने हालांकि इसी तरह की रेड पर साहिल को लपक हिसाब बराबर किया।
इस बीच एक नाटकीय परिवर्तन हुआ। भवानी ने सुपर रेड के साथ हरियाणा को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर यूपी ने 13-11 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद आशू ने शिवम का शिकार किया और फिर भरत ने जयदीप को बाहर कर दिया। यूपी ने 15-13 के स्कोर पर पाला बदला।
यूपी ने बनाए रखा दबदबा
हाफटाइम के बाद दोनो टीमों को डू और डाई रेड पर अंक मिले। इसके बाद भरत और भवानी ने दो और अंक दिला 18-14 स्कोर पर हरियाणा के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। फिर गगन ने विशाल को आउट कर हरियाणा को ऑलआउट की ओर धकेला और भवानी ने अगली रेड पर दो शिकार के साथ अपनी टीम को 23-14 से आगे कर दिया।
30 मिनट के बाद स्कोर 24-16 से यूपी के पक्ष में था। हरियाणा की टीम वापसी के फिराक में थी लेकिन इस बीच भवानी ने शादलू और राहुल को बाहर कर सुपर-10 पूरा किया। अगली रेड पर भवानी ने मनी को भी बाहर कर फासला 10 का कर दिया। हालांकि रिवाइव होकर आए शादलू ने भरत को आउट किया लेकिन अगली रेड पर वह खुद लपके गए।
इसके बाद हरियाणा ने लगातार दो अंकों के साथ स्कोर 21-28 कर दिया लेकिन अपने नौवें टैकल प्वाइंट के साथ यूपी ने फिर 9 की लीड ली, जिसे गगन ने 10 का कर दिया। अब सिर्फ सवा दो मिनट बचे थे। अब हरियाणा की राह मुश्किल हो गई थी और अंततः मनप्रीत सिंह की टीम को हार स्वीकार करनी पड़ी।